Advertisement
trendingPhotos1863055
photoDetails1hindi

स्मार्टफोन की 90 परसेंट दिक्कतें खत्म कर सकते हैं ये 5 ट्रिक्स, ओवरहीटिंग से लेकर हैंगिंग इशूज हो जाएंगे खत्म

Smartphone Problems: स्मार्टफोन में कई तरह की दिक्कतें आती हैं जिनको अगर समय से ठीक ना करवाया जाए तो फोन में बड़ा डैमेज हो सकता है और इसे रिपेयर करवाने में आपका काफी पैसे बर्बाद होंगे. स्मार्टफोन में डैमेज रोकने के लिए आपको पैसे खर्च करने की जरूरत ना पड़े इस बात का ध्यान रखते हुए आज हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जिससे उनकी कुछ बड़ी दिक्कतों को ठीक किया जा सकता है वह भी हमेशा के लिए.

1/5

 

अगर आप चाहते हैं कि आपके स्मार्टफोन की बैटरी लंबे समय तक चले तो आपको कभी भी इसे डीप डिस्चार्ज नहीं करना चाहिए और बैटरी 20% बची होने पर ही इसे चार्जिंग पर लगा देना चाहिए.

2/5

 

अगर आप स्मार्टफोन की स्पीड बढ़ाना चाहते हैं तो इसकी मेमोरी को क्लियर रखना चाहिए क्योंकि ऐसा न करने की वजह से स्मार्टफोन की स्पीड कम हो जाती है.

3/5

 

स्मार्टफोन की बैटरी कई बार चल नहीं पाती है और इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं जिनमें से एक कारण है फोन को अपडेट ना करना. जब आप अपने फोन को समय-समय पर अपडेट करते रहते हैं तो इससे बैटरी अच्छी तरह से चलती है.

4/5

 

अगर आपका स्मार्टफोन जरूरत से ज्यादा गर्म हो रहा है तो उसके पीछे कई कारण हो सकते हैं लेकिन इनमें सबसे बड़ा कारण है हैवी ऐप्स को इंस्टॉल करना. दरअसल हैवी ऐप्स की वजह से फोन के प्रोसेसर पर दबाव पड़ता है और स्मार्टफोन हीट होने लगता है.

5/5

स्मार्टफोन में कई बार जरूरत से ज्यादा हैंगिंग की समस्या होने लगती है, इसकी वजह से आप ना तो मल्टीटास्किंग कर पाते हैं और ना ही सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर पाते हैं क्योंकि बार-बार आपका फोन रुक जाता है. ऐसी समस्या ना हो इसके लिए आपको दिन में दो से तीन बार अपने स्मार्टफोन का कैशे क्लियर कर देना चाहिए.

ट्रेन्डिंग फोटोज़