Indian Railway New Train: फेस्टिव सीजन (Festive Season) में सभी को ट्रेन में कंफर्म टिकट मिल सके. इसी कड़ी में रेलवे की तरफ से फेस्टिव सीजन में कई नई ट्रेनें चलाई जाती हैं. अब रेलवे एक और नई ट्रेन (Railway new train) चलाने जा रहा है. यह एक एक्सप्रेस ट्रेन होगी, जिसका फायदा काफी यात्रियों को मिलेगा. इस ट्रेन की शुरुआत इसी महीने के आखिर में यानी 28 अक्टूबर को हो रही है.
ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ भी बढ़ने लगी है, जिसको देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने अब एक नई ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल-कोटद्वार के बीच चलेगी. इस ट्रेन को हर दिन चलाया जाएगा यानी यह एक दैनिक ट्रेन होगी.
रेलवे के मुताबिक, यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल और कोटद्वार के बीच एक नई दैनिक एक्सप्रेस चलाने का फैसला लिया है. इस ट्रेन का नंबर 14090/14089 है.
रेलवे के मुताबिक, यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल और कोटद्वार के बीच एक नई दैनिक एक्सप्रेस चलाने का फैसला लिया है. इस ट्रेन का नंबर 14090/14089 है.
गाड़ी नंबर 14089 आनंद विहार टर्मिनल-कोटद्वार दैनिक एक्सप्रेस रात को 9.45 पर चलकर अगले दिन सुबह 03.50 बजे कोटद्वार पहुंच जाएगी. इसके अलावा आपको वापसी में ट्रेन नंबर 14090 से सफर करना होगा.
यह ट्रेन 28 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी और 29 अक्टूबर को यह ट्रेन कोटद्वार से चलेगी. यह ट्रेन कोटद्वार से रात 10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 04.35 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.
इस ट्रेन में वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोच होंगे. यह ट्रेन मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, देवबंद, टपरी, रुडकी, लक्सर, मुज्जमपुर नारायण, नजीबाबाद और सानेह रोड़ स्टेशनों पर रुकेगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़