Advertisement
trendingPhotos1869396
photoDetails1hindi

प्रेम पर जया किशोरी ने आखिर क्यों बोली इतनी बड़ी बात? वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

Jaya Kishori: जया किशोरी एक कथावाचक के साथ-साथ मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं. इनकी बातों को लोग काफी ध्यान से सुनते है. ये अपने भक्तों को काफी मोटीवेट करती है. इनका भजन सुने लोग काफी दूर-दूर से लोग आते है. इन्होने अपने भजन में कई बार प्रेम पर चर्चा करते नजर आईं है. तो चलिए जानते है आखिर जया किशोरी ने प्रेम के बार में ऐसा क्या बोला जिससें इनके भक्त काफी खुश हुए. 

दया से भर जाएं

1/5
दया से भर जाएं

जया किशोरी कहती है कि प्रेम शरीफ एक भावना नहीं है. प्रेम तो सभी के प्रति होता है. जहां दिल सभी के प्रति दया से भर जाएं वही प्रेम होता है. प्रेम में सब सुन्दर होता.

प्रेम दोस्तों, घरवालों से भी हो सकता है

2/5
प्रेम दोस्तों, घरवालों से भी हो सकता है

जया किशोरी का मानना है कि प्रेम केवल दो प्रेमी में ही नहीं बल्कि दोस्तों, घरवालों से भी हो सकता है  

 

सच्चा प्रेम

3/5
सच्चा प्रेम

सच्चा प्रेम वो है जो आपसे बीना कोई स्वार्थ के करें, अगर आपसे कोई केवल स्वार्थ के लिए प्रेम करता है तो वो सच्चा प्रेमी नहीं है. 

बदलने से प्रेम नहीं होता

4/5
 बदलने से प्रेम नहीं होता

जया किशोरी कहती है कि जब कोई भी प्यार में पड़ता है तो वो जैसा है वैसा ही प्रेम करे एक दूसरे को बदलने से प्रेम नहीं होता. 

 

प्रेम में पाना नहीं होता

5/5
प्रेम में पाना नहीं होता

जया किशोरी कहती है कि जहां प्रेम होता है वहां आजादी होती है. प्रेम में पाना नहीं होता जितना अधिक आप देते हो आप उतना ही अधिक अपने प्रेमी से पाते हो.. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़