Advertisement
trendingPhotos1975990
photoDetails1hindi

Malvika Raaj Engagement: K3G वाली 'छोटी पू' हो गई इतनी बड़ी, इस शख्स से करने जा रही शादी; सगाई की फोटोज वायरल

Malvika Raaj Engagement Photos: कभी खुशी कभी गम में छोटी पू का किरदार निभाने वालीं मालविका राज अब खूब बड़ी हो गई हैं. जी हां...मालविका राज ने 29 साल की उम्र में बॉयफ्रेंड प्रणव बग्गा के साथ सगाई कर ली है. मालविका की सगाई की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. 

1/6

फिल्म कभी खुशी कभी गम की छोटी पू तो आपको याद ही होगी, जिसने अपने स्टाइल से सभी को इंप्रेस कर दिया था. जी हां...वही यंग पू अब खूब बड़ी हो गई हैं जल्द ही शादी भी करने वाली हैं. बीती शाम छोटी पू यानी एक्ट्रेस मालविका राज की इंगेजमेंट सेरेमनी थी. जहां कई सेलेब्स ने शिरकत की थी. 

2/6

मालविका राज अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड प्रणव बग्गा से शादी करने जा रही हैं. एंटरटेनमेंट रिपोर्ट्स की मानें तो मालविका और प्रणव कुछ सालों से डेट कर रहे हैं और कुछ ही महीनों पहले प्रणव ने मालविका को Cappadocia में रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया था. 

3/6

मालविका की सगाई में एक्ट्रेस भाग्यश्री अपने बेटे अभिमन्यू के साथ पहुंची थीं. भाग्यश्री पेस्टल रंग की साड़ी और खूबसूरत नेकलेस कैरी किए नजर आईं. वहीं भाग्यश्री के साथ उनके बेटे व्हाइट कुर्ता पजामा में खूब डैशिंग लगे. 

4/6

मालविका की सगाई में रवीना टंडन भी सज-धजकर पहुंची थीं. रवीना ने बॉटल ग्रीन और नैवी ब्लू शेड का सूट पहना था. रवीना ने स्टाइलिश सूट के साथ बड़ा-सा चोकर नेकलेस भी कैरी किया था. 

5/6

मालविका की सगाई में एक्टर जैकी श्रॉफ और उनकी पत्नी आयशा श्रॉफ भी पहुंचे थे. जैकी ने व्हाइट कुर्ता-पजामा और उनकी वाइफ ने ब्लू और क्रीम आउटफिट कैरी किया था. 

6/6

मालविका राज और प्रणव बग्गा की इंगेज्मेंट सेरेमनी में कई सेलेब्स पहुंचे थे. बता दें, मालविका के मंगेतर प्रणव राज पेशे से एक बिजनेसमैन हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़