Advertisement
trendingPhotos2581404
photoDetails1hindi

अरबों डॉलर की संपत्ति, पत्नी WWE रेसलर...कौन हैं बिजनेसमैन अंकुर जैन और क्या है उनका कारोबार?

Ankur Jain Net Worth: भारतीय मूल के अमेरिकी बिजनेसमैन अंकुर जैन एक ऐसे बिजनेसमैन हैं जिन्होंने दुनिया को दिखाया है कि सपनों को साकार करने का जज्बा किसी भी सीमा से परे हो सकता है. 

Ankur Jain Net Worth

1/6
Ankur Jain Net Worth

टेक बिलिनेयर अंकुर जैन आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. जैन ने "बिल्ट रिवॉर्ड्स" नाम की क्रेडिट/डेबिट कार्ड लॉयल्टी कंपनी की स्थापना की थी. जनवरी 2024 तक कंपनी की मार्केट वैल्यू 3.1 अरब डॉलर तक पहुंच चुकी है. 

2/6

अंकुर जैन इससे पहले टिंडर के प्रोडक्ट वाइस प्रसिडेंट रह चुके हैं. रंबल बॉक्सिंग जिम में मुलाकात के बाद उन्होंने इसी साल WWE रेसलर एरिका हैमंड से शादी की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैन की अनुमानित कुल संपत्ति 1.2 अरब डॉलर है.

 

3/6

साल 1990 में वॉशिंगटन के बेलेव्यू में जन्मे अंकुर जैन ने अपना बचपन का दिन रेडमंड क्षेत्र में बिताया था. इसके बाद उन्होंने पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन स्कूल में दाखिला लिया. वहां से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद अंकुर ने "काइरोस सोसाइटी" की स्थापना की. यह संस्था जो अमेरिका में यंग बिजनेसमैन के लिए एक इनक्यूबेटर के रूप में काम करता है. 

 

4/6

साल 2021 में अंकुर ने "बिल्ट रिवॉर्ड्स" की स्थापना की और इसके सीईओ बने. यह कंपनी किराए पर घर लेने वाले लोगों के लिए एक अनूठा लॉयल्टी सर्विस देती है. सिर्फ तीन साल में इस कंपनी की मार्केट वैल्यू 3.1 अरब पहुंच गई है.

 

5/6

अंकुर जैन की निजी जिंदगी भी उनकी सफलता की कहानी जितनी दिलचस्प है. इसी साल उन्होंने WWE की पूर्व NXT रेसलर एरिका हैमंड से शादी की. दोनों की मुलाकात रंबल बॉक्सिंग जिम में हुई, जहां एरिका इंस्ट्रक्टर थीं. एरिका ने एक इंटरव्यू में बताया कि अंकुर ने पहली बार उन्हें तब डेट पर पूछा जब वह जिम के बाद पसीने से भीगी हुई और बिना मेकअप के थीं.

 

6/6

टिंडर से पहले अंकुर ने Humin नामक एक ऐप डेवलप किया था. चार साल तक इस ऐप को ऑपरेट करने के बाद उन्होंने इसे टिंडर को बेच दिया. अंकुर को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा "यंग ग्लोबल लीडर" के रूप में भी चुना जा चुका है इसके अलावा फोर्ब्स की "30 अंडर 30" लिस्ट में भी शामिल हो चुके हैं.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़