Advertisement
trendingPhotos2165609
photoDetails1hindi

लोकसभा चुनाव 2024: गजब संयोग! मुकेश अंबानी के जन्मदिन से शुरू होगी वोटिंग, अनिल के बर्थडे पर आएगा रिजल्‍ट

Lok Sabha Chunav 2024: चुनाव आयोग ने पिछले दिनों लोकसभा चुनाव 2024 का शेड्यूल जारी किया. बुधवार से पहले चरण की 102 सीटों पर प्रत्याशियों का नामांकन भी शुरू हो गया. इन सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. सात चरणों में होने वाले आम चुनावों का नतीजा 04 जून को आएगा. आपने शायद ध्यान न दिया हो लेकिन इस बार गजब संयोग बना है. लोकसभा चुनाव 2024 का अंबानी बंधुओं- मुकेश और अनिल से दिलचस्प कनेक्‍शन बैठ रहा है. यह केवल संयोग ही है कि लोकसभा चुनाव के शुरू होने और खत्म होने पर अंबानी फैमिली जश्न मनाएगी, हां जश्न की वजह एकदम अलग होगी. दरअसल, 19 अप्रैल को जब पहले चरण का मतदान होगा, उस दिन रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपना 67वां जन्मदिन मना रहे होंगे. यही नहीं, 04 जून को जब चुनाव का रिजल्ट आएगा, उस दिन अनिल अंबानी का बर्थडे पड़ रहा है.

लोकसभा चुनाव 2024 : डेढ़ महीने तक चलेगा लोकतंत्र का महापर्व

1/3
लोकसभा चुनाव 2024 : डेढ़ महीने तक चलेगा लोकतंत्र का महापर्व

चुनाव आयोग (ECI) ने 16 मार्च को लोकसभा चुनाव 2024 का कार्यक्रम जारी किया था. यह चुनाव 18वीं लोकसभा के सदस्यों को चुनने के लिए हो रहे हैं. 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो जाएगा. उससे पहली नई लोकसभा का गठन हो जाना चाहिए. लोकसभा चुनाव 2024 को सात चरणों में कराया जाएगा. पहले चरण से आखिरी चरण की वोटिंग पूरी होने में 44 दिन लगेंगे. आगे पढ़ें, लोकसभा चुनाव का अंबानी ब्रदर्स से कनेक्‍शन.

Lok Sabha Election 2024: मुकेश अंबानी के बर्थडे से शुरू होगी वोटिंग

2/3
Lok Sabha Election 2024: मुकेश अंबानी के बर्थडे से शुरू होगी वोटिंग

2024 लोकसभा चुनाव के पहले चरण में, 102 सीटों पर मतदान 19 अप्रैल को होगा. इसी दिन, भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी 67 साल के हो जाएंगे. मुकेश का जन्म 19 अप्रैल, 1957 को यमन में हुआ था. फोर्ब्स के मुताबिक, 20 मार्च 2024 को मुकेश की नेट वर्थ 113.2 बिलियन डॉलर थी. वह दुनिया के 13वें सबसे रईस व्यक्ति हैं.

Lok Sabha Chunav 2024: अनिल अंबानी के बर्थडे पर आएंगे नतीजे

3/3
Lok Sabha Chunav 2024: अनिल अंबानी के बर्थडे पर आएंगे नतीजे

लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम 04 जून को घोषित किए जाएंगे. उस दिन मुकेश के छोटे भाई अनिल अंबानी 65 साल के हो जाएंगे. अनिल का जन्‍म 04 जून, 1959 को मुंबई में हुआ था. 2006 में कारोबार का बंटवारा होने के बाद अनिल की संपत्ति खासी घट गई है. एक समय अनिल की गिनती भी दुनिया की सबसे रईस शख्सियतों में होती थी. हालांकि, फरवरी 2020 में उन्होंने यूके की अदालत में खुद को दिवालिया घोषित कर दिया था.

ट्रेन्डिंग फोटोज़