loksabha elections 2024: बीजेपी के बारे में कहा जाता है कि उसके नेता हमेशा चुनावी मोड में रहते हैं. एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसमें एक गोल मेज की तरफ तीन बड़े राज्यों के नेता बैठकर चुनावी मंथन कर रहे हैं.
आम चुनाव 2024 के मद्देनजर बीजेपी ने कमर कस ली है. अगर यूपी, महाराष्ट्र और बिहार की करें तो इन तीनों राज्यों को मिलाकर लोकसभा की कुल 168 सीटें हैं. इन राज्यों में 2019 में बीजेपी का प्रदर्शन शानदार भी रहा है.
इस तस्वीर में यूपी और बिहार के दो कद्दावर नेता एक साथ हैं. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बिहार में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने चुनावी रणनीति पर चर्चा की. 2019 के चुनाव में यूपी में बीजेपी फर्स्ट डिविजन से पास हुई थी. वहीं बिहार में भी प्रदर्शन शानदार था.
इस तस्वीर में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य चर्चा कर रहे हैं. बता दें कि .यूपी में लोकसभा की 80 सीटें और महाराष्ट्र में 48 सीटें हैं. 2019 के प्रदर्शन को एक बार फिर 2024 में दोहराने की कवायद पर चर्चा हुई.
इस तस्वीर में यूपी के बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य नजर आ रहे हैं. आम चुनाव 2024 के लिए यूपी महत्वपूर्ण है. अगर 2014, 2019 के नतीजों को देखें तो बीजेपी का प्रदर्शन शानदार रहा है. पार्टी अब मिशन 80 के लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश में जुटी हुई है.
इस तस्वीर के जरिए विपक्ष को भी संदेश देने की कोशिश है कि देश के सबसे बड़े सूबे में से एक यूपी में पार्टी एकजुट है. ना सिर्फ यूपी बल्कि बिहार और महाराष्ट्र में भी बीजेपी शानदार प्रदर्शन करने जा रही है. बता दें कि बिहार में जेडीयू और महाराष्ट्र में शिवसेना का उद्धव ठाकरे गुट अब बीजेपी से अलग रास्ते पर है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़