Dev Uthani Ekadashi 2023 Rashifal: देवउठनी एकादशी का दिन बहुत महत्वपूर्ण होता है. इस दिन भगवान विष्णु 4 महीने की योगनिद्रा के बाद जागते हैं. देवशयनी एकादशी से बंद हुआ शुभ-मांगलिक कार्यों का सिलसिला देवउठनी एकादशी से फिर से शुरू हो जाता है. इस साल 23 नवंबर 2023, गुरुवार को देवउठनी एकादशी है.
देव उठनी एकादशी 23 नवंबर, गुरुवार की है. इसे देवोत्थान एकादशी और देव प्रबोधिनी एकादशी भी कहते हैं. इस दिन भगवान विष्णु की उपासना की जाती है. इस साल देवउठनी एकादशी के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग और महालक्ष्मी योग का संयोग बन रहा है, जो 4 राशि वालों के लिए बेहद शुभ है.
मेष राशि वालों के लिए देवउठनी एकादशी बेहद शुभ है. यह समय इन जातकों पर धन वर्षा करा सकता है. अचानक धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है.
कर्क राशि वाले जातकों को व्यापार में बड़ी उन्नति मिलेगी. कार्यक्षेत्र में जरूरी सहयोग मिलेगा. आप अच्छा काम करेंगे. धन कमाने के नए रास्ते बनेंगे. नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं.
तुला राशि वाले लोग करियर में ऊंचाइयां छुएंगे. निवेश के लिए यह समय सबसे अच्छा है. देवउठनी एकादशी से धन की आवक बढ़ेगी. इन जातकों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
वृश्चिक राशि वाले लोगों को बड़ी सफलता मिल सकती है. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. आय बढ़ेगी. दांपत्य जीवन में खुशियां आएंगी. छात्रों के लिए समय शुभ है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़