Advertisement
trendingPhotos2133689
photoDetails1hindi

Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि पर इन 5 चीजों से भगवान शिव का रुद्राभिषेक करना दिलाएगा रोगों से मुक्ति

Mahashivratri Upay: सनातन धर्म में महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन भगवान शिव का रुद्राभिषेक करने से जातकों को रोगों से मुक्ति मिलती है. जानें इस दिन किन चीजों से भगवान शिव का रुद्राभिषेक करना लाभदायी रहने वाला है. 

 

भगवान शिव का रुद्राभिषेक करने के नियम

1/6
भगवान शिव का रुद्राभिषेक करने के नियम

फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. इस बार महाशिवरात्रि 8 मार्च, 2024 को मनाई जाएगी. मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह हुआ था. इस दिन विधिपूर्वक पूजा करने और व्रत आदि रखने से भक्तों की कृपा प्राप्त होती है. महाशिवरात्रि पर रुद्राभिषेक करने का भी विशेष महत्व बताया गया है. जानें इस दिन किन-किन चीजों से रुद्राभिषेक करना लाभदायी रहने वाला है. 

 

सरसों का तेल

2/6
सरसों का तेल

ज्योतिष शास्त्र में सरसों के तेल से कई उपायों का जिक्र किया गया है. वहीं, सरसों के तेल से रुद्राभिषेक का भी विशेष महत्व बताया गया है. मान्यता है कि सरसों का तेल मानसिक स्थिति को सुधारता है. सरसों के तेल से रुद्राभिषेक करने से आत्मा को शांति और स्थिरता मिलती है. इसके साथ ही, सरसों के तेल से रुद्राभिषेक करने से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है. 

गंगाजल

3/6
गंगाजल

गंगाजल से रुद्राभिषेक करने पर व्यक्ति को आध्यात्मिक और शारीरिक लाभ प्रदान करता है. इतना ही नहीं, ये जल रोगों से इलाज में मदद करता है. साथ ही, व्यक्ति के मानसिक स्वास्थय को सुधराता है. शास्त्रों के अनुसार रुद्राभिषेक के दौरान गंगाजल का इस्तेमाल करने से आत्मा को शांति और ऊर्जा की प्राप्ति होती है. इस पवित्र जल से स्नान करने से पुण्य कर्मों की प्राप्ति होती है. रुद्राभिषेक करने से घर के क्लेश से मुक्ति मिलती है. 

भांग के रस से करें अभिषेक

4/6
भांग के रस से करें अभिषेक

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भांग के रस से रुद्राभिषेक करने के कई आध्यात्मिक और शारीरिक फायदे हैं. भांग का सेवन तंतु, तात्कालिक और मानव तंत्र को सकारात्मक रूप से प्रदान करता है. यह मानसिक तनाव को कम करने और आत्मा को शांति प्रदान करने में मदद करता है. इससे रुद्राभिषेक करने से भगवान शिव की असीम कृपा प्राप्त होती है.   

घी से करें अभिषेक

5/6
घी से करें अभिषेक

शास्त्रों के अनुसार घी से रुद्राभिषेक करना एक प्राचीन रीति है, जो आध्यात्मिक और शारीरिक लाभ प्रदान करती है. बता दें कि शिव पूजा में घी का प्रयोग काफी शुभ माना जाता है. इससे घर में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. 

शक्कर

6/6
शक्कर

महाशिवरात्रि पर शक्कर के पानी से रुद्राभिषेक करने से आध्यात्मिक और शारीरिक लाभ प्राप्त होते हैं. इससे शरीर को ऊर्जा प्रदान करने में मदद मिलती है. शक्कर के पनी का सेवन भक्ति में भी किया जाता है और रुद्राभिषेक से शिव जी की कृपा प्राप्त होती है. साथ ही, मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं.  

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

ट्रेन्डिंग फोटोज़