मनु ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली महिला निशानेबाज हैं. मनु का यह दूसरा ओलंपिक है. 2020 के ओलंपिक में मनु मेडल जीतने में असफल रहीं थीं. 2021 के टोक्यो ओलिंपिक में मनु की पिस्टल खराब हो गई थी.
अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनु भाकर की कुल नेटवर्थ लगभग 12 करोड़ रुपये है. उनकी कुल संपत्ति में इनाम की राशि और स्पॉनसर्स भी शामिल है.
मनु ने कॉमनवेल्थ गेम्स में भी मेडल जीतने में सफल रहीं थी. इसके बाद हरियाणा सरकार की ओर से दो करोड़ रुपये दिए गए थे. 2017 की राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में मनु भाकर ने ओलंपियन और पूर्व विश्व नंबर 1 हीना सिद्धू को के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था.
रिपोर्ट के मुताबिक, पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए मनु भाकर पर केंद्र सरकार ने लगभग 1.7 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.
शुरुआती दिनों में मनु भाकर के पास अपनी पिस्टल तक नहीं थी. शूटिंग के अलावा मनु भाकर ने बॉक्सिंग, किक बॉक्सिंग और क्रिकेट जैसे अन्य खेलों में भी हाथ आजमाया है. ओलंपिक वेबसाइट के मुताबिक, उन्होंने 'थांग ता' नामक मार्शल आर्ट भी जानती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़