Advertisement
trendingPhotos2193523
photoDetails1hindi

MI vs DC: मुंबई ने मचाई तबाही...डेथ ओवर्स में ठोके 96 रन, रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी, रिंकू सिंह से आगे निकले रोमारियो

MI vs DC IPL 2024: आईपीएल के 20वें मैच में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने हुईं. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. उनका यह निर्णय गलत साबित हुआ और मुंबई के बल्लेबाजों ने तबाही मचा दी. हार्दिक पांड्या की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 234 रन बनाए. 5 बार खिताब जीत चुकी इस टीम ने शुरुआत विस्फोटक अंदाज में की तो अंत उससे भी बेहतर किया.

पावरप्ले और डेथ ओवर्स में मुंबई का धमाका

1/5
पावरप्ले और डेथ ओवर्स में मुंबई का धमाका

मुंबई के लिए पावरप्ले में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने तूफानी बल्लेबाजी की. टीम ने बिना किसी नुकसान के 75 रन बना लिए. इसके बाद बीच के ओवरों में रनों की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई, लेकिन डेथ ओवर्स में टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड ने इस कमी को पूरी कर दी. मुंबई की टीम ने 16 से 20 ओवर के बीच 96 रन बनाए.

डेथ ओवर्स में बने 96 रन

2/5
डेथ ओवर्स में बने 96 रन

मुंबई ने 16वें ओवर में 12, 17वें ओवर में 17, 18वें ओवर में 16, 19वें ओवर में 19 और 20वें ओवर में 32 रन बनाए. डेथ ओवर्स में किसी टीम का यह जॉइंट सेकंड हाईएस्ट टोटल है. मुंबई ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले साल इसी मैदान पर डेथ ओवर्स में 96 रन बनाए थे. डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के नाम दर्ज है. उसने 2016 में बेंगलुरु में गुजरात लायंस के खिलाफ 112 रन बनाए थे.

मुंबई ने की आरसीबी की बराबरी

3/5
मुंबई ने की आरसीबी की बराबरी

मुंबई ने आरसीबी के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. वह एक टीम के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 200 रन बनाने के मामले में आरसीबी के बराबर पहुंच गई है. आरसीबी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ छह बार ऐसा किया है. अब मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ छठी बार ऐसा कर दिया है. मुंबई ने आईपीएल में 24वीं बार 200 रन का आंकड़ा पार किया है. इस मामले में उसने आरसीबी की बराबरी कर ली है. चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) पहले स्थान पर है. सीएसके ने 29 बार आईपीएल में 200 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं.

रिंकू से आगे हुए रोमारियो

4/5
रिंकू से आगे हुए रोमारियो

रोमारियो शेफर्ड ने पारी के आखिरी ओवर में एनरिच नॉर्खिया की गेंद पर 32 रन बनाए. वह आईपीएल में 20वें ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए. रवींद्र जडेजा इस मामले में पहले स्थान पर हैं. उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 2021 में 20वें ओवर में 36 रन बनाए थे. रिंकू सिंह ने 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 30 और हार्दिक पांड्या ने 2018 में राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स के खिलाफ 28 रन बनाए थे.

मुंबई का तीसरा बड़ा स्कोर

5/5
मुंबई का तीसरा बड़ा स्कोर

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में अपना तीसरा बड़ा स्कोर बनाया. उसने इसी साल हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 246/5 का स्कोर बनाया था. 2021 में अबू धाबी में सनराइजर्स के खिलाफ 235/9 का स्कोर बनाने में सफलता हासिल की थी. अब दिल्ली के खिलाफ वानखेड़े में 5 विकेट पर 234 रन बना लिए. उसके लिए रोहित शर्मा 49, टिम डेविड ने 45*, ईशान किशन ने 42, हार्दिक पांड्या ने 39 और रोमारियो शेफर्ड ने 10 गेंद पर 39* रन बनाए.

ट्रेन्डिंग फोटोज़