Advertisement
trendingPhotos2286373
photoDetails1hindi

Modi Oath Ceremony: ऐतिहासिक 3 मौकों की तीन तस्वीरें... देखें प्रधानमंत्री का तीनों टर्म में शपथ लेने का अंदाज

Modi Oath Ceremony Photos: मोदी जब तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेने रहे हैं तो इस दमदार स्टाइल में नजर आए. पीएम मोदी बेहतरीन नेतृत्व के साथ अपने जबरदस्त ड्रेसिंग सेंस के लिए भी जाने जाते हैं. पीएम मोदी के कपड़ों में खूबसूरती ही नहीं बल्कि कई रहस्य भी छिपे होते हैं. चलिए शपथ ग्रहण की तस्वीरों से जानते हैं कैसे-

 

​2024 मोदी शपथ ग्रहण समारोह आउटफिट

1/6
​2024 मोदी शपथ ग्रहण समारोह आउटफिट

​09 जून 2024 को श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. इस मौके पर वह नीले रंग की वेस्ट जैकेट और सफेद कुर्ते में नजर आए.

क्या है नीले+ सफेद आउटफिट का मतलब

2/6
क्या है नीले+ सफेद आउटफिट का मतलब

कलर साइकोलॉजी के अनुसार, नीला रंग विश्वसनीयता और सफेद रंग सादगी और शुद्धता से जुड़ा होता है. ऐसे में प्रधानमंत्री का अपने तीसरे कार्यकाल के शुरुआत में ऐसे रंग का कपड़ा पहनना उनके इंटेंशन को दर्शाता है.

 

2019 मोदी शपथ ग्रहण समारोह आउटफिट

3/6
2019 मोदी शपथ ग्रहण समारोह आउटफिट

श्री नरेंद्र मोदी ने 30 मई 2019 को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. यह उनका दूसरा कार्यकाल था. इस दौरान उन्होंने सफेद कुर्ता पजामा के साथ ग्रे रंग की स्टैंड कॉलर की जैकेट पहन रखी थी

क्या है ग्रे और सफेद आउटफिट का मतलब

4/6
क्या है ग्रे और सफेद आउटफिट का मतलब

साइकोलॉजी के अनुसार, ग्रे को अक्सर व्यावहारिकता से जोड़ा जाता है. इस रंग का एक और मतलब लचीलापन भी है. ग्रे और सफेद का कॉम्बिनेशन नयापन, उम्मीद और समझदारी से जुड़ा माना जाता है.

2014 मोदी शपथ ग्रहण समारोह आउटफिट

5/6
2014 मोदी शपथ ग्रहण समारोह आउटफिट

26 मई को पहली श्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. इस समारोह में वह सफेद सादा कुर्ता पजामा के साथ बिंज कलर का स्टैंड कॉलर जैकेट पहने हुए थे.

क्या है बिंज और सफेद आउटफिट का मतलब

6/6
क्या है बिंज और सफेद आउटफिट का मतलब

कलर साइकोलॉजी के अनुसार, बिंज को बहुत ही शांत, न्यूट्रल और रिलेक्सिंग मीनिंग वाले कलर के रूप में देखा जाता है. वाइट के साथ इसका कॉम्बिनेशन एक वॉम्थ ओरा क्रिएट करता है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़