Money Plant Vastu : मनी प्लांट लगाने से घर में धन-समृद्धि बढ़ती है. यह घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है और निगेटिव एनर्जी को दूर करता है. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट के नियमों का पालन किया जाए.
Money Plant Disha : मनी प्लांट के नाम से ही जाहिर है कि धन देने वाला पौधा. इसलिए अमीर बनने की ख्वाहिश में लोग घर में मनी प्लांट लगाते हैं. लेकिन मनी प्लांट वास्तु शास्त्र के नियमों के अनुरूप लगाया जाए, तभी फायदा होती है. जैसे मनी प्लांट को सही दिशा में लगाना तभी मनी प्लांट लगाने का पूरा फायदा मिलता है और मां लक्ष्मी मेहरबान होती हैं.
वहीं सही दिशा में रखा मनी प्लांट घर को धन-दौलत से भर देता है. ऐसे घर में कभी कंगाली और नकारात्मक ऊर्जा का वास नहीं होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट को दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना शुभ माना गया है. यहां रखा मनी प्लांट सुख-सौभाग्य, समृद्धि बढ़ाता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट को कभी भी भूलकर उत्तर-पूर्व यानी ईशान कोण में नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से फायदे की जगह नुकसान होने लगता है.
घर की पश्चिम और पूर्व दिशा में भी मनी प्लांट का पौधा लगाने से बचना चाहिए. साथ ही ध्यान रखें कि मनी प्लांट को कभी भी जमीन में ना लगाएं. इसे हमेशा गमले या बोतल में ही लगाएं.
मनी प्लांट की बेल ऊपर की ओर रहे, इसकी व्यवस्था करें. इसकी बेल को जमीन पर ना लटकनें दें. ऐसा होने से अशुभ फल मिलता है.
मनी प्लांट का संबंध शुक्र ग्रह और मां लक्ष्मी से है. इसलिए मनी प्लांट लगाकर अमीर बनना चाहते हैं तो शुक्रवार के दिन घर में मनी प्लांट लगाएं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़