Advertisement
trendingPhotos2478268
photoDetails1hindi

पानी की तरह बहाना पड़ेगा पैसा लेकिन चाटते रह जाएंगे उंगलियां; ये हैं दुनिया के सबसे महंगे चिकन

Most Expensive Chicken: दुनिया में मांसाहार खाने वालों की तादाद काफी ज्यादा है. किसी को सी फूड पसंद है तो कोई चिकन का दीवाना है. कोई मटन खाने का शौकीन है तो कोई बीफ तक खाता है. अलग-अलग देशों की परिस्थितियों के हिसाब से वहां लोगों के पसंदीदा भोजन हैं. 

1/6

लेकिन दुनिया में कई चिकन की प्रजातियां ऐसी हैं, जिनको खरीदने के लिए आपको बहुत ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ती है. चलिए आपको ऐसी ही प्रजातियों के बारे में बताते हैं.  

2/6

अयम सेमानी (Ayam Cemani)

चिकन की यह दुर्लभ प्रजाति इंडोनेशिया के जावा द्वीप में पाई जाती है. ये रंग में काले होते हैं और इनकी हड्डियों का रंग भी काला ही होता है. अयम सेमानी के कई हिस्से जैसे खून पारंपरिक दवाइयों और धार्मिक परंपराओं में इस्तेमाल होते हैं. मुर्गे की यह प्रजाति 6-8 साल तक जीवित रहत है और इसकी कीमत 2500 अमेरिकी डॉलर है यानी 2,10,148 रुपये.

3/6

कड़कनाथ चिकन (KadakNath Chicken)

यह भारत में पाया जाता है और काले मुर्गे की बेहद दुर्लभ प्रजाति है. ये महंगे अपने काले रंग और बेहद स्वादिष्ठ मीट की वजह से होते हैं. ऐसा माना जाता है कि इस चिकन की प्रजाति में कई तरह की हीलिंग क्वॉलिटीज होती हैं, जैसे पलमानेरी डिसऑर्डर. इसकी कीमत भी 2 लाख 10 हजार रुपये से ज्यादा होती है. 

4/6

Dong Tao chicken 

मुर्गे की यह प्रजाति वियतनाम में पाई जाती है. इसका मीट किसी भी अन्य प्रजाति की तुलना में सबसे स्वादिष्ठ होता है. इसकी टांगें बेहद मोटी होती हैं और डिमांड भी काफी ज्यादा है. Dong Tao chicken की कीमत 1 लाख 68 हजार रुपये तक होती. और यह सिर्फ वियतनाम में पाया जाता है. 

5/6

Olandsk Dwarf Chicken

Olandsk Dwarf Chicken स्वीडन में पाया जाता है. एक वक्त ऐसा भी था, जब इस प्रजाति के सिर्फ 50 मुर्गे ही इस पूरे ग्रह पर मौजूद थे. ये चिकन बेहद फ्रेंडली होते हैं और अन्य प्रजातियों के साथ जल्दी घुल मिल जाते हैं. इस मुर्गे की कीमत 8,406 रुपये तक होती है. 

6/6

Deathlayer Chicken

Deathlayer मुर्गी अपने आखिरी दिन तक अंडे देने वाली मुर्गी के तौर पर जानी जाती है. अधिकतर प्रजातियां अधिकतम तीन साल तक अंडे देती हैं. नतीजतन ये काफी मुनाफा पहुंचाने वाली प्रजाति है. यह मुर्गी हर हफ्ते 7 अंडे तक दे सकती है. डेथलेयर मुर्गियां जर्मनी से आती हैं और हर चूजे की कीमत लगभग 100 डॉलर होती है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़