Advertisement
trendingPhotos2318394
photoDetails1hindi

अनंत-राधिका से पहले मुकेश अंबानी-नीता अंबानी ने करवाई 50 जोड़ों की शाही शादी, किए करोड़ों खर्च, Inside PHOTOS

Mukesh Ambani Nita Ambani Organise Mass Marriage: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की शादी से पहले अंबानी परिवार ने मुंबई से 100 किलोमीटर दूर 'सामोहिक विवाह समारोह' रखा. इस विवाह समारोह में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने पालघर के 50 अंडरप्रिवलेज जोड़ों की शादी करवाई. ये शादी समारोह रिलायंस कॉरपोरेट पार्क में हुआ जिसमें करीबन 800 लोग शामिल हुए. ये लोग इन अंडरप्रिवलेज लोगों के परिवार का हिस्सा थे. देखिए इस शादी समारोह कि इनसाइड फोटोज जिसमें पूरा अंबानी परिवार एक साथ शादी समारोह को संपन्न करवाता नजर आया.

सामोहिक विवाह

1/10
सामोहिक विवाह

पालघर में आयोजित इस सामोहिक शादी समारोह में मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, अनंत अंबानी, आकाश अंबानी, श्लोका अंबानी, ईशा अंबानी और आनंद पीरामल दिखे. 

 

50 जोड़ों की करवाई शादी

2/10
50 जोड़ों की करवाई शादी

इस फोटो में आपको 50 अंडरप्रिविलेज शादी के जोड़े नजर आ रहे हैं जो एक जैसी शादी की पोशाक पहने बैठे हुए हैं.

 

 

नीता अंबानी ने निभाए रिचुअल

3/10
नीता अंबानी ने निभाए रिचुअल

इस सामोहिक विवाह की शुरुआत रिवाजों के अनुसार हुई. इसी कड़ी में नीता अंबानी पंडित के साथ नजर आ रही हैं और कुछ रिचुअल निभाती दिख रही हैं. 

जोड़ों से की मुलाकात

4/10
जोड़ों से की मुलाकात

अब जरा ये फोटो देखिए. इसमें नीता अंबानी 50 जोड़ों से मिलने खुद गईं और काफी खुश नजर आईं.

ईशा अंबानी भी आईं नजर

5/10
ईशा अंबानी भी आईं नजर

नीता अंबानी की तरह उनकी बेटी ईशा अंबानी ने भी 50 शादी के लिए आए जोड़ों से मुलाकात की, देखिए ये फोटो.

 

 

अंबानी परिवार एक साथ आया नजर

6/10
अंबानी परिवार एक साथ आया नजर

अब देखिए पूरे अंबानी परिवार की ये तस्वीर जिसमें सभी लोग समोहिक विवाह में एक साथ नजर आए. 

शानदार अरेंजमेंट

7/10
शानदार अरेंजमेंट

इन अंडरप्रिवलेज जोड़ों की शादी के लिए खास अरेंजमेंट भी किए गए. देखिए ये फोटो जिसमें 50 जोड़ों के बैठने के लिए पटला रखा गया है.

शादी की सारी तैयारी

8/10
शादी की सारी तैयारी

अब देखिए ये क्लोजअप फोटो. इस फोटो में सोने का मंगलसूत्र नजर आ रहा है. ये मंगलसूत्र लड़के लड़की को शादी में पहनाएंगे.

सुर्ख लाल साड़ी में खूबसूरत लगीं नीता अंबानी

9/10
सुर्ख लाल साड़ी में खूबसूरत लगीं नीता अंबानी

इस शादी समारोह में नीता अंबानी सुर्ख लाल कलर की चमचमाती साड़ी पहने दिखीं. गले में हार, बालों में गजरा उनके लुक में चार चांद लगा रहा है.

ईशा अंबानी का लुक भी कमाल

10/10
ईशा अंबानी का लुक भी कमाल

वहीं ईशा अंबानी सामोहिक विवाह समारोह में मस्टर्ड कलर का सूट पहने दिखीं. ईशा का ये लुक काफी खूबसूरत लग रहा है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़