Advertisement
trendingPhotos2367803
photoDetails1hindi

सोने से बना है नीता अंबानी का ये पर्पल ब्लाउज, पहनकर खिलीं इतनी; देवरानी टीना अंबानी को भी दे दी मात

Nita Ambani Gold Blouse: छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की शादी में नीता अंबानी ने एक से बढ़कर एक पोशाक पहनी. कभी नीता अंबानी ने बेहद खूबसूरत लहंगे से लाइमलाइट लूटी तो कभी साड़ी और उसके साथ के ब्लाउज से. लेकिन क्या आपको पता है. करोड़ों की ज्वैलरी पहनने वाली नीता अंबानी ने अपने बेटे की शादी में ऐसा ब्लाउज पहना था जो सोने से कढ़ा हुआ था. तो चलिए आपको इस खास ब्लाउज की खासियत बताते हैं.

पर्पल कलर का कामदार ब्लाउज

1/5
पर्पल कलर का कामदार ब्लाउज

नीता अंबानी ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में मनीष मल्होत्रा डिजाइनर कपड़े पहने थे. लेकिन लोगों का ध्यान पर्पल कलर के ब्लाउज ने खींचा जो अब सोशल मीडिया पर हर तरफ छाया हुआ है. इस ब्लाउज की ना केवल कारीगरी खास है बल्कि इस ब्लाउज पर जो डिजाइन बनाई गई है वो भी इस ब्लाउज को काफी खास बना रहा है.

77 साल के शहजाद ने तैयार किया

2/5
77 साल के शहजाद ने तैयार किया

बनारसी साड़ी के साथ नीता अंबानी ने जो पर्पल कलर का ब्लाउज पहना था उसे 77 साल के शहजाद अली शेरानी ने बनाया था. ये राजस्थान के किशनगढ़ के रहने वाले हैं जिन्हें इस तरह के कामदार ब्लाउज सालों से बना रहे हैं.

ब्लाउज पर की गई पिछवाई पेंटिंग

3/5
ब्लाउज पर की गई पिछवाई पेंटिंग

इस ब्लाउज पर पिछवाई पेटिंग की गई थी. जिसका कनेक्शन श्रीकृष्ण जी के रूप श्रीनाथजी और ठाकुरजी से है. श्रीनाथजी मंदिरों में, विभिन्न दर्शनों के अनुसार अलग-अलग पिछवाई पेंटिंग प्रदर्शित की जाती हैं, जैसे शरद पूर्णिमा, अन्नकूट, फागोत्सव, गोपाष्टमी, दानलीला. ऐसे 24 दर्शन हैं. 

लगे 50 से 55 घंटे

4/5
लगे 50 से 55 घंटे

नीता अंबानी के इस ब्लाउज पर पिछवाई पेंटिंग की गई जिसमें असली सोने का इस्तेमाल हुआ. इस ब्लाउज को बनाने में शहजाद और उनके बेटे को करीबन 50 से 55 घंटे का वक्त लगा. 

खूब बटोरी लाइमलाइट

5/5
खूब बटोरी लाइमलाइट

आपको बता दें, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी पिछले महीने 12 जुलाई को धूमधाम से हुई थी. इस शादी में नीता अंबानी ने महंगे डिजाइनर कपड़ों के साथ एक से बढ़कर एक महंगी ज्वैलरी पहनी थी. जो खूब लाइमलाइट में रही.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़