Advertisement
trendingPhotos2438311
photoDetails1hindi

IITs और IIMs ही नहीं, इन 10 भारतीय कॉलेजों से भी Amazon करता है भर्ती

Top Universities for Jobs: अमेजन और गूगल जैसी मल्‍टीनेशनल कंपन‍ियां अक्‍सर IIT और IIM जैसे बड़े कॉलेजों से बेस्‍ट टैलेंट की भर्ती करती हैं. लेक‍िन ये कंपन‍ियां कुछ और भारतीय कॉलेजों से भी प्‍लेसमेंट लेती हैं. आइये जानते हैं क‍ि IIT और IIM के अलावा भारत के वो टॉप 10 भारतीय कॉलेजों कौन से हैं, जहां से Amazon भर्ती करता है. 

 

क‍िन कॉलेजों से अमेजन करता है हायर‍िंग

1/11
क‍िन कॉलेजों से अमेजन करता है हायर‍िंग

IIT और IIM में एडम‍िशन म‍िल जाए, ये सबके ल‍िए संभव नहीं है. इनके अलावा भारत में इंजीन‍ियर‍िंग और मैनेजमेंट के और भी कई कॉलेज और इंस्‍टीट्यूट हैं, जो अपने छात्रों को इंडस्‍ट्री की वर्तमान जरूरतों के अनुसार अपने छात्र को तैयार करते हैं. यहां ऐसे ही 10 कॉलेजों और इंस्‍टीट्यूट के नाम द‍िये गए हैं, जहां से अमेजन जैसी बड़ी कंपनी बेस्‍ट टैलेंट को हायर करती है. 

NIT तिरुचिरापल्ली

2/11
NIT तिरुचिरापल्ली

एनआईटी तिरुचिरापल्ली एक टॉप लेवल का इंजीनियरिंग कॉलेज है जो अपने असाधारण स्नातकों के लिए जाना जाता है. कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग पर जोर देने के साथ, यह लगातार भर्ती के लिए अमेजन को आकर्षित करता है. 

 

NIT कालीकट

3/11
NIT कालीकट

NIT कालीकट से भी अमेजन प्‍लेसमेंट लेता है. ये कॉलेज अपने कर‍िकुलम और प्रैक्‍ट‍िकल अप्रोच के ल‍िए जाना जाता है. अमेजन अक्सर यहां से कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स कम्‍युन‍िकेशन विभागों से नियुक्तियां करता है.

 

बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस पिलानी

4/11
बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस पिलानी

बिट्स पिलानी अपने स्‍टूडेंट को विभिन्न इंडस्‍ट्री की जरूरतों के अनुसार छात्रों को तैयार करने के ल‍िए मशहूर है. अमेजन यहां से रेगुलर भर्त‍ियां करता रहता है. यहां के कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोग्राम से सबसे ज्‍यादा भर्ती होती है. 

 

वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वेल्लोर

5/11
वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वेल्लोर

VIT वेल्लोर रिसर्च और इनेवेशन पर जोर देता है, जो इसे Amazon जैसे नियोक्ताओं के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाता है. विश्वविद्यालय अक्सर अपने कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभागों से बेस्‍ट टैलेंट देता है. 

मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मणिपाल

6/11
मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मणिपाल

MIT मणिपाल प्रैक्‍ट‍िकल एजुकेशन और मजबूत इंडस्‍ट्री र‍िलेशन को प्राथमिकता देता है. अमेजन अक्सर इसके कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोग्राम से ग्रेजुएट्स की भर्ती करता है.  

 

लोयोला कॉलेज, चेन्नई

7/11
लोयोला कॉलेज, चेन्नई

लोयोला कॉलेज अपनी बेहतरीन एकेडम‍िक और समग्र शिक्षा दृष्टिकोण के लिए जाना जाता है. अमेजन यहां से कॉमर्स और मैनेजमेंट प्रोग्राम से भर्ती करता है. कॉलेज में छात्रों को पेशेवरों की तरह तैयार क‍िया जाता है.  

क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु

8/11
क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु

क्राइस्ट यूनिवर्सिटी मल्‍टीटैलेंटड ग्रेजुएट्स को तैयार करता है. अमेजन अक्सर यहां से कॉमर्स और मैनेजमेंट कार्यक्रमों से नियुक्तियां करता है. 

 

सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, पुणे

9/11
सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, पुणे

सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी अपने वैश्विक दृष्टिकोण और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए जानी जाती है. अमेजन सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज सहित विभिन्न स्कूलों से भर्ती करता है, जो विविध प्रतिभाओं को आकर्षित करता है. 

 

इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस हैदराबाद

10/11
इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस हैदराबाद

ISB एक बिजनेस स्कूल है जो मैनेजमेंट में अग्रणी लोगों को तैयार करता है. अमेजन यहां से पीजीपी और पीजीपी-एचआरएम कार्यक्रमों से भर्ती करता है.  

 

नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज मुंबई

11/11
नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज मुंबई

एनएमआईएमएस एक मैनेजमेंट इंस्‍टीट्यूट है जो इनोवेशन पर जोर देता है. अमेजन यहां के एमबीए और पीजीडीएम प्रोग्राम्‍स से सक्रिय रूप से भर्ती करता है.  

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़