Pakistan Election 2024: पाकिस्तान में नेशनल असेंबली के लिए 8 फरवरी को मतदान होने हैं. करीब 24 करोड़ की आबादी वाले पाकिस्तान में चुनाव दिलचस्प हो गया है. क्योंकि, इमरान खान जेल में हैं और नवाज शरीफ की चार साल बाद स्वदेश वापसी हुई है. दूसरी तरफ, बिलावल भुट्टो भी पूरी ताकत से मैदान में उतरे हैं. ऐसे में 272 सीटों में से 8 सीटें ऐसी हैं, जहां चुनावी घमासान बेहद दिलचस्प हो गया है.
बेनजीर भुट्टो के बेटे और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो इस बार लाहौर की सीट नंबर 127 से चुनावी मैदान में उतरे हैं, जहां उनका मुकाबला पीएमएल-एन नेता अताउल्ला तरार और निर्दलीय उम्मीदवार चौधरी शब्बीर गुज्जर से है. बिलावल इस सीट के अलावा सिंध प्रांत की अन्य दो सीटों से भी चुनाव लड़ रहे हैं.
पाकिस्तान के पूर्व पीएम चार साल बाद स्वदेश लौटे हैं और इस बार लाहौर की सीट नंबर 130 से किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट पर नवाज शरीफ के खिलाफ इमरान खान की पार्टी की डॉ. यास्मीन रशीद चुनावी मैदान में है. बता दें कि रशीद पूर्व प्रांतीय स्वास्थ्य मंत्री हैं. नवाज शरीफ लाहौर के अलावा मानशेरा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं.
नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज पहली बार आम चुनाव लड़ रही हैं और लाहौर की सीट नंबर 119 से चुनावी मैदान में हैं. इस सीट पर मरियम का मुकाबला पीटीआई के मियां अबाद फारूके और पीपीपी के इफ्तखार शहीद से है.
डेरा इस्माइल खान की सीट नंबर 44 पर तीन नेताओं के बीच मुकाबला है. इस पर जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल के मौलाना फजलुर रहमान चुनावी मैदान में हैं, जिनके सामने के नेता और पूर्व मंत्री अली अमीन गंडापुर और पीपीपी के फैजल करीम कुंडी चुनाव लड़ रहे हैं. 2018 के चुनाव में गंडापुर ने फजलुर रहमान को बड़े अंतर से हराया था.
पीएमएल ने अपने गढ़ लाहौर की 122 नंबर सीट से ख्वाजा साद रफीक को मैदान में उतारा है. साद का मुकाबला पीटीआई के सरदार लतीफ खोसा है, जो इमरान खान की तरफ से कई बड़े मामले लड़ चुके हैं.
पूर्व मंत्री शाह महमूद कुरैशी की बेटी मैहर बानो कुरैशी इस बार मुल्तान की सीट नंबर 151 से चुनावी मैदान में हैं. मैहर के सामने पूर्व पीएम यूसुफ रजा गिलानी के बेटे अली मूसा गिलानी हैं. दोनों के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प है.
अवामी मुस्लिम लीग (एएमएल) प्रमुख शेख रशीद और पीएमएल-एन के हनीफ अब्बासी के बीच राजनीतिक लड़ाई काफी पुरानी है. इस बार भी दोनों एक दूसरे के सामने हैं और रावलपिंडी की सीट नंबर 56 से किस्मत आजमा रहे हैं.
कराची सीट पर पीटीआई के खुर्रम शेर जमां और एमक्यूएम-पी के डॉ. फारूक सत्तार के बीच मुकाबला है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़