Places to Visit in Nainital: उत्तराखंड का नैनीताल टूरिस्ट्स और नेचर लवर्स के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है, सबसे अच्छी बात है कि दिल्ली से यहां ओवरनाइट ट्रैवेल के जरिए पहुंचा जा सकता है और वीकेंड की छुट्टियों में आप काफी स्पॉट्स कवर कर सकते हैं. समुद्र तल से 2084 मीटर ऊंचाई पर स्थित इस शहर को 'लेक डिस्ट्रिक्ट ऑफ इंडिया' भी कहा जाता है. आइए जानते हैं कि यहां आप 2 दिनों में कहां-कहां घूम सकते हैं.
नैनीताल झील ( Nainital Lake) यहां की पहचान है, ये फ्रेश वॉटर लेक है, जिसे 'नैनी झील' भी कहा जाता है, यहां बोटिंग (Boating) करते हुए नेचर का लुत्फ जरूर उठाएं क्योंकि इसके बिना आपका ट्रिप अधूरा रह जाएगा.
नैनीताल रोपवे इस जगह का मेन टूरिस्ट अट्रैक्शन है, इसे स्विस टेक्नोलॉजी के जरिए तैयार किया गया है, अगर आप इसकी राइड का करेंगे तो पूरी शहर का टॉप व्यू हासिल कर पाएंगे.
नैना देवी मंदिर (Naina Devi Temple) नैनी झील के उत्तरी किनारे पर स्थित है, यहां दर्शन करने काफी संख्या में भक्त आते हैं. यहां से झील का सुंदर नजारा देखा जा सकता है.
नैनीताल की जामा मस्जिद (Jama Masjid) बेहद खूबसूरत है, इसमें अरबी आर्किटेक्चर की शानदार मिसाल देखने को मिलती है. इसे ब्रिटिश आर्मी (British Army) के मुस्लिम सैनिकों ने बनवाया था.
नैनीताल आएं तो राजभवन (Raj Bhawan) जरूर घूमें, इसका आर्किटेक्चर इंग्लैंड के बकिंघम पैलेस से इंस्पायर्ड है, किसी जमाने ये नॉर्थ वेस्ट प्रोविंस के गवर्नर का निवास स्थान था. यहां का गोल्फ कोर्स काफी खूबसूरत है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़