Salman Khan Niece Alizeh Agnihotri Movie: सलमान खान की भांजी फिल्म फर्रे से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. बीती शाम फर्रे की फिल्म स्क्रीनिंग रखी गई थी जहां कैटरीना कैफ से लेकर गौरी खान ने अपने स्टाइल से लाइमलाइट बटोरी. आइए, यहां तस्वीरों में देखते हैं किन-किन सितारों ने फर्रे फिल्म की स्क्रीनिंग में शिरकत की थी.
सलमान खान की भांजी की डेब्यू फिल्म फर्रे की स्क्रीनिंग में कैटरीना कैफ भी सज-धजकर पहुंची थीं. कैटरीना कैफ रेड कलर की वन साइड शॉल्डर वाली ड्रेस में खूब स्टाइल दिखाती नजर आईं. कैटरीना के सिजलिंग लुक ने खूब लाइमलाइट बटोरी है.
कियारा आडवाणी भी फर्रे की स्क्रीनिंग में पहुंची थीं. फिल्म स्क्रीनिंग में कियारा ब्रांडेड ब्लू कलर का टर्टल नेक टॉप, रिप्ड डेनिम्स के साथ कैरी किए दिखाई दी थीं. कियारा बिना किसी तामझाम के बेहद स्टाइलिश दिखाई दीं.
गौरी खान भी सलमान खान की भांजी की फिल्म फर्रे की स्क्रीनिंग का हिस्सा बनी थीं. स्क्रीनिंग पर गौरी खान ब्लैक शॉर्ट टॉप और पैंट के साथ पीला कोट कैरी किए दिखाई दीं.
पूजा हेगड़ी बेबी पिंक कलर की स्टाइलिश ड्रेस पहन अलिजेह अग्निहोत्री की फिल्म स्क्रीनिंग का हिस्सा बनी थीं.
एक्टर रणदीप हुड्डा अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सलमान खान की भांजी की फिल्म फर्रे की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे. रणदीप हुड्डा व्हाइट शर्ट के साथ क्रीम कोट और ब्लैक पैंट पहने नजर आए. तो वहीं एक्टर की गर्लफ्रेंड खूब सारी फ्रिल वाली ड्रेस में स्टाइल दिखाती नजर आईं.
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी अलिजेह अग्निहोत्री की फिल्म फर्रे की स्क्रीनिंग में पहुंची थीं. रवीना टंडन की बेटी ने ऑफ शॉल्डर टॉप के साथ ब्लैक पैंट पहने अपने स्टाइल का जलवा बिखेरा.
सनी देओल भी बेटे करण देओल के साथ सलमान खान प्रोडक्शन्स की फिल्म फर्रे की स्क्रीनिंग का हिस्सा बने थे.
सलमान खान ऑल ब्लैक लुक में फर्रे की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे. तो अरबाज खान ने नैवी ब्लू सूट में खूब पैपराजी के लिए पोज किया था. अरबाज के साथ उनकी बहन अर्पिता खान और आयुष शर्मा भी फर्रे की स्क्रीनिंग में चार-चांद लगाते नजर आए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़