Advertisement
trendingPhotos2358248
photoDetails1hindi

Sawan Somwar: सावन के किसी भी सोमवार इनमें से कोई भी एक चीज ले आएं घर, खुल जाएगा किस्मत का ताला

Sawan Somvar: सावन के महीने में कुछ चीजें खरीदकर घर लाना भी बहुत शुभ माना जाता है. कहते हैं इन चीजों को घर लाने से सुख-समृद्धि बनी रहती है. आइए विस्तार से जानते हैं कौन सी हैं वे चीजें.

 

सावन 2024

1/5
सावन 2024

सावन का महीना चल रहा है जिसकी शुरुआत 22 जुलाई से हो चुकी है. सावन का महीना भोलेबाबा के भक्तों के लिए बहुत खास होता है इस दौरान पूरी श्रद्धा भक्ति से शिव शिकंर की पूजा-अर्चना की जाती है. कहते हैं इस दौरान जो भक्त सावन सोमवार का व्रत रखता है उसकी हर मनोकामना पूरी होती है और उस पर शिवजी का आशीर्वाद बना रहता है. इसके अलावा सावन के महीने में कुछ चीजें खरीदकर घर लाना भी बहुत शुभ माना जाता है. 

कहते हैं इन चीजों को घर लाने से सुख-समृद्धि बनी रहती है. आज सावन का दूसरा सोमवार है ऐसे में शिवजी से जुड़ी ये चीजें घर लाने से आपके घर में खुशियों का वास होगा और पूरे शिव परिवार का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा तो आइए जानते हैं कौन से ही हैं वे चीजें.

शमी का पौधा

2/5
शमी का पौधा

सावन के महीने में घर में शमी का पौधा लाना बहुत शुभ माना जाता है. कहते हैं शमी के पौधे के पत्ता शिवलिंग पर चढ़ाने से हर मनोकामना पूरी होती है साथ ही घर में सुख-समृद्धि आती है. ऐसे में आज के दिन शमी का पौधा जरूर घर के आएं.

तांबे का त्रिशूल

3/5
तांबे का त्रिशूल

सावन के महीने में तांबे का त्रिशूल घर लाना बहुत शुभ माना जाता है. खासकर सावन सोमवार के दिन यदि आप तांबे का त्रिशूल घर लाते हैं तो आपकी जीवन में आ रही बाधा दूर हो जाती है और हर संकट टल जाता है. 

बेल पत्र

4/5
बेल पत्र

बेल पत्र शिवजी को बहुत प्रिय है. ऐसे में सावन के महीने में शिवलिंग पर बेल पत्र चढ़ाने से वे खुश होते हैं और भक्तों के हर कष्ट दूर कर देते हैं. हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि बेल पत्र कटा-फटा न हो. सावन में बेल पत्र घर में लाने से घर में खुशियां आती है और सुख-शांति बनी रहती है.

गंगाजल

5/5
गंगाजल

पूजा-पाठ या किसी भी धार्मिक कार्य के पहले गंगाजल से शुद्धि की जाती है. गंगाजल को सबसे पवित्र माना जाता है. ऐसे सावन के महीने में गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक करने से भक्तों की हर पीड़ा दूर हो जाती है. सावन में गंगाजल घर लाने से व्यक्ति का भाग्योदय होता है और वह खूब सफलता प्राप्त करता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़