Advertisement
trendingPhotos2358332
photoDetails1hindi

बड़े काम का है ये छोटा सा गैजेट, फटाक से गर्म कर देगा चाय-कॉफी, कीमत 400 रुपये से भी कम!

Coffee Mug Warmer: क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो अपनी कॉफी या चाय को हमेशा गर्म पीना ही पसंद करते हैं? अगर हां, तो हम आपको एक ऐसे गैजेट के बारे में बताते हैं, जो आपके लिए काम काम का साबित हो सकता है. 

 

गर्म चाय या कॉफी

1/5
गर्म चाय या कॉफी

हम जिस गैजेट की बात कर रहे हैं उसके कॉफी मग वार्मर कहा जाता है. ये गैजेट आपकी चाय या कॉफी को लगातार गर्म रखता है. इसकी कीमत 400 रुपये से भी कम है. आप इसे ऑनलाइन स्टोर या ऑफलाइन मार्केट से खरीद सकते हैं. 

गैस स्टोव की जरूरत नहीं

2/5
गैस स्टोव की जरूरत नहीं

अभी तक चाय या कॉफी को गर्म करने के लिए आपको गैस स्टोव की जरूरत होती थी. लेकिन, अब आप अपनी टेबल पर ही अपनी चाय या कॉफी को गर्म कर सकते हैं. आपके लिए ये डिवाइस काफी यूजफुल साबित हो सकता है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 

 

कैसे काम करता है ये गैजेट?

3/5
कैसे काम करता है ये गैजेट?

कॉफी मग वार्मर में एक गोल आकार का हीटिंग पैड होता है, जिस पर आप अपना मग रख सकते हैं. यह पैड आपके मग को 55 डिग्री सेल्सियस पर गर्म रखता है. इस तरह आपकी कॉफी या चाय हमेशा गर्म रहेगी. चाय या कॉफी बनने के बाद अगर वह थोड़ी रखी रहे तो वह ठंडी हो जाती है. लेकिन, ये गैजेट उसे लगातर गर्म रखता है. 

 

इस्तेमाल करना आसान

4/5
इस्तेमाल करना आसान

इस गैजेट की मदद से आप अपना काम करते हुए भी गरमागर्म चाय पी सकते हैं. इस डिवाइस को इस्तेमाल करना भी काफी आसान है. आपको बस अपने मग को हीटिंग पैड पर रखना है और आपकी कॉफी या चाय गर्म रहने लगेगी. इसमें एक बटन होता है जिससे आप इसे ऑन और ऑफ कर सकते हैं. 

उपयोगी और स्टाइलिश

5/5
उपयोगी और स्टाइलिश

यह गैजेट उपयोगी होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी है. यह कॉफी मग वार्मर देखने में भी अच्छा लगता है और इसे आप अपनी किचन में कहीं भी रख सकते हैं. ये एक अच्छा गिफ्ट ऑप्शन भी है. आप इसे अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को गिफ्ट भी कर सकते हैं. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़