Advertisement
photoDetails1hindi

गाय के गोबर से उड़ेगा रॉकेट, इस देश ने दुनिया को दिखाया साइंस का दम

Science News: जापानी अंतरिक्ष स्टार्टअप इंटरस्टेलर टेक्नलॉजीज़ ने जीरो रॉकेट के लिए होक्काइडो स्पेसपोर्ट में अपने कॉसमॉस इंजन की सफल लॉन्चिंग कर पूरी दुनिया को चौंका दिया है.

1/6

जापानी अंतरिक्ष स्टार्टअप इंटरस्टेलर टेक्नलॉजीज़ ने जीरो रॉकेट के लिए होक्काइडो स्पेसपोर्ट में अपने कॉसमॉस इंजन की सफल लॉन्चिंग कर पूरी दुनिया को चौंका दिया है.

2/6

खास बात यह है कि इस रॉकेट में गाय के गोबर से बनी मीथेन गैस का इस्तेमाल किया गया और यह कारगर साबित हुई. जापान यह कारनामा करने वाला पहला देश बन गया है.

3/6

इस रॉकेट के परीक्षण में 10 सेकंड के लिए इंजन को ताकतवर एनर्जी दी और इसमें शक्तिशाली नीली फ्लेम भी साफ देखी गई.

4/6

यह उपलब्धि यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के गोबर-ईंधन वाले रॉकेट इंजन के विकास के बाद हुई है, लेकिन इंटरस्टेलर टेक्नलॉजीज़ ऐसा करने वाली पहली प्राइवेट कंपनी है.

5/6

रॉकेट के लिए तैयार किया गया बायोमीथेन ईंधन लोकल डेयरी फार्मों की गायों के गोबर के इस्तेमाल से बनाया गया है.

6/6

बायोमीथेन फ्यूल इको फ्रेंडली होने के साथ-साथ किफायती भी है. इसमें कार्बन उत्सर्जन भी नहीं होगा.

ट्रेन्डिंग फोटोज़