Car Hazard Lights In Rain: बारिश में कार ड्राइव करना मुश्किल हो जाता है. बारिश की वजह से विजिबिलिटी प्रभावित होती है. ऐसे में कुछ लोग बारिश में ड्राइविंग करते हुए कार की हैजार्ड लाइट्स (चारों इंडिकेटर्स) ऑन कर देते हैं. क्या ऐसा करना सही होता है? चलिए, समझाते हैं.
जो लोग बारिश में कार की हैजार्ड लाइट्स (चारों इंडिकेटर्स) ऑन करके ड्राइविंग करते हैं, उन्हें लगता है कि विजिबिलिटी कम होने के कारण हैजार्ड लाइट ऑन करके वह अपनी और सड़क पर चल रहे दूसरे लोगों की मदद कर रहे हैं जबकि असल में होता इसका ठीक उल्टा है.
हैजार्ड लाइट्स ऑन करके ड्राइविंग करने से अन्य लोगों को गलत संदेश पहुंचता है. अन्य वाहन चालकों को संदेश जाता है कि आपने अपनी कार रोक रखी है, जिससे हादसा होने की संभावना और बढ़ जाती है.
दरअसल, हैजार्ड लाइट्स तब ऑन की जाती हैं जब आपकी कार किसी कारण से रोड पर रुकी हुई हो. इससे लोगों को पता चलता है कि वाहन रुका हुआ है.
इसीलिए कभी भी बारिश के दौरान ड्राइव करते समय हैजार्ड लाइट्स ऑन ना करें. जहां तक बात विजिबिलिटी की है तो आप अपनी कार की हेडलाइट्स ऑन कर सकते हैं.
जब आप हेडलाइट्स ऑन करेंगे तो रियर लाइट्स भी ऑन हो जाएंगे. यह रेड कलर की होती हैं और रेड कलर भी अच्छी विजिविलिटी देता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़