Advertisement
trendingPhotos1862212
photoDetails1hindi

Tv Actors at Award Show: किसी से कम नहीं टीवी की ये बहु-बेटियां, रेड कार्पेट पर दिखे फैशन के अतरंगी रंग

TV Actress Stylish Look:  शुक्रवार की शाम मायानगरी में स्टार परिवार अवॉर्ड की शानदार शाम सजी. जिसके रेड कार्पेट पर फैशन के स्टाइलिश ही नहीं अतरंगी रंग भी देखने को मिले.

स्टार परिवार अवॉर्ड के रेड कार्पेट पर दिखीं हसीनाएं

1/6
स्टार परिवार अवॉर्ड के रेड कार्पेट पर दिखीं हसीनाएं

ये रिश्ता क्या कहलाता है एक पॉपुलर शो है जिसमे इन दिनों प्रणाली राठौड़  काफी चर्चित हैं. स्टार परिवार अवॉर्ड के रेड कार्पेट पर वो भी दिखीं लेकिन बिल्कुल हटके अंदाज में. ब्लू ड्रेस वो काफी खूबसूरत लगीं.

साड़ी में उड़ाए करिश्मा ने होश

2/6
साड़ी में उड़ाए करिश्मा ने होश

वहीं लाल सैटिन की साड़ी में करिश्मा सावंत ने कहर ही ढा दिया. बेहद ही स्टाइलिश साड़ी में हसीना और भी हसीन लगीं. करिश्मा भी ये रिश्ता क्या कहलाता है में आरोही के किरदार में दिख रही हैं.

मुस्कान बामने लगीं क्यूट

3/6
मुस्कान बामने लगीं क्यूट

वहीं अनुपमा शो के कलाकार भी अवॉर्ड शो को अटेंड करने पहुंचे. अनुपमा फेम मुस्कान बामने ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस में दिखीं जो प्रिटेंड स्टाइल में थी. इस ड्रेस में वो काफी क्यूट दिखीं .

 

भाविका शर्मा का अंदाज देख फैंस हैरान

4/6
भाविका शर्मा का अंदाज देख फैंस हैरान

शक्ति अरोड़ा टीवी के बड़े चेहरे हैं लिहाजा वो भी इस इवेंट में दिखे. इस दौरान उन्होंने मैडम सर फेम भाविका शर्मा के साथ उन्होंने काफी पोज दिए. भाविका का ग्लैमरस लुक में दिखीं. जो इन दिनों खबरों में खूब छाई रहती हैं.

सुमित सिंह ने भी ढाया कहर

5/6
सुमित सिंह ने भी ढाया कहर

वहीं नीले रंग के गाउन में सुमित सिंह भी काफी स्टाइलिश दिखीं. थाई स्लीट गाउन पहने सुमित ने शक्ति अरोड़ा और भाविका के साथ फोटो क्लिक की.

 

इस हसीना ने लिया बटरफ्लाई लुक

6/6
इस हसीना ने लिया बटरफ्लाई लुक

वहीं ये मोहतरमा तो तितली बनकर ही शो में पहुंच गईं और खूब पोज भी दिए. आपको बता दें कि हर साल स्टार परिवार अवॉर्ड्स होते हैं जो टीवी की दुनिया का बड़ा अवॉर्ड शो है. जो जल्द ही टीवी पर टेलीकास्ट भी होंगे.

ट्रेन्डिंग फोटोज़