5 Things to Check While Downloading Apps: अपने स्मार्टफोन में कई कामों के लिए हमें अलग-अलग ऐप्स डाउनलोड करने पड़ते हैं. लेकिन फोन में कई सारे ऐप्स डाउनलोड करना भी खतरनाक हो सकता है. इसलिए यह जरूरी है कि आप हर ऐप को डाउनलोड करने से पहले सावधानी बरतें क्योंकि सभी ऐप्स सुरक्षित नहीं होते और आपकी जानकारी चुरा सकते हैं. आज हम आपको ऐसे 5 टिप्स बताते हैं, जिन्हें आप ऐप डाउनलोड करने से पहले जरूर ध्यान रखें.
अपने स्मार्टफोन में कभी भी किसी थर्ड पार्टी स्टोर से ऐप डाउनलोड न करें. सिर्फ Google Play Store (Android) या Apple App Store (iPhone) से ही ऐप्स डाउनलोड करें. ये स्टोर खुद ऐप्स को जांचते हैं और किसी भी खतरनाक ऐप को हटा देते हैं.
बहुत से लोग ऐप डाउनलोड करने से पहले उनकी शर्तों को नहीं पढ़ते. लेकिन, इन्हें जरूर पढ़ना चाहिए. अगर ये शर्तें समझने में मुश्किल हों तो हो सकता है वो ऐप आपकी जानकारी चुराना चाहता हो. अच्छी तरह पढ़ें कि ऐप आपकी कौनसी जानकारी ले रहा है और उसका इस्तेमाल कैसे करेगा.
कई ऐप्स विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाते हैं. लेकिन, कुछ ऐप्स आपकी जानकारी इकट्ठी करके उसे बेच देते हैं. इसलिए ऐप डाउनलोड करने से पहले जरूर देखें कि वो किस तरह से पैसे कमाता है. अगर कमाने का तरीका साफ नहीं बताया गया है तो हो सकता है वो आपकी जानकारी बेच रहा हो.
ऐप डाउनलोड करने से पहले उसके रिव्यू जरूर पढ़ें. अगर ज्यादातर रिव्यू खराब हैं तो हो सकता है वो ऐप खराब हो या नकली हो. साथ ही अगर किसी फेमस ऐप को बहुत कम लोगों ने डाउनलोड किया है, तो उसकी असलियत जरूर जांच लें.
ऐप डाउनलोड करते वक्त ये देखें कि वो कौनसी परमिशन मांग रहा है. उदाहरण के लिए कैलकुलेटर ऐप को आपके माइक्रोफोन या लोकेशन की जरूरत नहीं है. लेकिन सोशल मीडिया ऐप्स को कैमरा या माइक्रोफोन की जरूरत हो सकती है. अगर कोई ऐप बेकार की परमिशन मांग रहा है तो वो आपकी जानकारी चुराने की कोशिश कर सकता है. कई ऐप्स बिना परमिशन दिए भी चल सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़