Advertisement

Malicious apps

alt
Google Play Store पर कई ऐसे ऐप्स हैं, जो हमारी जिंदगी को आसान बनाते हैं. लेकिन कहा जाता है न कि कोई परफेक्ट नहीं होता है. प्ले स्टोर में भी कई ऐसे ऐप्स हैं, जो संक्रमित रहते हैं और यूजर के डेटा को चुरा लेते हैं, प्राइवेसी खत्म करते हैं और बैंक अकाउंट (Bank Account) तक पहुंच जाते हैं. गूगल (Google) हर ऐप पर निगरानी रखता है, लेकिन कुछ रडार से बाहर चले जाते हैं और वो यूजर्स को टेंशन देते हैं. हाल ही में एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि प्ले स्टोर में तीन ऐसे ऐप्स हैं, जो काफी खतरनाक (Google Play Store 3 dangerous apps) हैं. साइनोप्सिस साइबरसिक्योरिटी रिसर्च सेंटर ने उन 3 गूगल प्ले स्टोर को फ्लैग किया है जहां अटैकर्स पीछे से ऐप को मनमाने ढंग से चलाते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में...   
Dec 6,2022, 6:41 AM IST

Trending news