Telegram Update: टेलीग्राम एक इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है, जिसका इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं. टेलीग्राम को व्हाट्सएप का प्रतिद्वंदी माना जाता है. टेलीग्राम ने एक नया अपडेट जारी किया है. इसमें अपने यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स पेश किए हैं. इन फीचर्स से यूजर्स को बेहतर अनुभव मिलेगा और ऐप का इस्तेमाल और भी आसान हो जाएगा.
अब आप वीडियो मैसेज रिकॉर्ड करते समय फ्लैश का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे वीडियो रिकॉर्ड करते समय स्क्रीन पर ब्राइटनेस बढ़ जाएगी और यूजर्स को आसानी भी होगी. साथ ही अब यूजर्स स्टोरी में वेदर विजेट भी ऐड कर सकते हैं. यह विजेट आपके लोकेशन के हिसाब से तापमान दिखाएगा.
अब आप टेलीग्राम पर अपने दोस्तों को गिफ्ट दे सकते हैं. आप उन्हें स्टार गिफ्ट कर सकते हैं. टेलीग्राम ने अपने स्टार्स फीचर को एक्सपैंड किया है. ये यूजर्स को डिजिटल गुड्स वगैरह को खरीदने और उन्हें अपने कॉन्टैक्टस को गिफ्ट करने की सुविधा भी देता है.
अब आप मिनी ऐप्स से बनाए गए कंटेंट को अपनी स्टोरी में शेयर कर सकते हैं. इसमें गेम के अचीवमेंट्स और लीडरबोर्ड हाइलाइट्स भी शामिल हो सकते हैं.
टेलीग्राम ने एक नया 'ऐप्स' टैब भी जोड़ा है जहां आपको आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप्स और पॉपुलर मिनी ऐप्स की लिस्ट दिखाई देगी. अब डेवलपर्स अपने मिनी ऐप्स के लिए वीडियो डेमो और स्क्रीनशॉट्स अपलोड कर सकते हैं ताकि यूजर्स को पता चल सके कि ऐप में क्या है.
अब आप टेलीग्राम में ही वेबसाइट्स खोल सकते हैं और उन्हें आसानी से बंद कर सकते हैं. ये यूजर को ऐप्स मैसेज और वेबसाइट्स के बीच आसानी से स्विच करने की सुविधा भी देता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़