Advertisement
trendingPhotos2139860
photoDetails1hindi

ये हैं देश की टॉप-5 कार कंपनियां, तीसरे नंबर पर टाटा, महिंद्रा भी लिस्ट में

Top-5 Car Brands In India In Feb 2024: फरवरी 2024 के कार बिक्री आंकड़े सामने आ गए हैं. फरवरी के दौरान मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, महिंद्रा और टोयोटा बिक्री के मामल में टॉप-5 कार कंपनियां रही हैं.

Maruti

1/5
Maruti

मारुति सुजुकी: टॉप पर मारुति सुजुकी है, इसने फरवरी में कुल 1,97,471 यूनिट्स की थोक बिक्री की है, जो सालाना आधार पर 15% की बढ़ोतरी है. एक साल पहले की समान अवधि में इसने 1,72,321 यूनिट्स की बिक्री की थी. 

Hyundai

2/5
Hyundai

हुंडई: दूसरे नंबर पर हुंडई रही, इसकी कुल बिक्री फरवरी में सालाना आधार पर 4.5 प्रतिशत बढ़कर 60,501 यूनिट हो गई. बीते साल इसी महीने में कंपनी ने 57,851 यूनिट बेची थीं.

Tata

3/5
Tata

टाटा मोटर्स: तीसरे नंबर पर टाटा रही है, इसने फरवरी में कुल 51,321 पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री की है जबकि फरवरी 2023 में 43,140 पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री की थी. सालाना आधार पर बिक्री 19% बढ़ी है.

Mahindra

4/5
Mahindra

महिंद्रा: चौथे नंबर पर महिंद्रा रही, इसने फरवरी में घरेलू बाजार में 42,401 पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री की है, जो सालाना आधार पर 40 प्रतिशत बढ़ी है क्योंकि पिछले साल फरवरी में 30,358 यूनिट बिकी थीं.

Toyota

5/5
Toyota

टोयोटा: पांचवें नंबर पर टोयोटा रही, इसने फरवरी में 25,220 यूनिट्स की बिक्री के साथ अब तक की अपनी सबसे अच्छी मासिक थोक बिक्री दर्ज की है. सालाना आधार पर बिक्री 61 प्रतिशत बढ़ी है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़