Advertisement
trendingPhotos2312416
photoDetails1hindi

PHOTOS: दुनिया के सबसे खतरनाक रॉकेट लॉन्च सिस्टम, पल में दुश्मन के इलाके को बना सकते हैं श्मशान

 Deadliest Multiple Launch Rocket System: दुनिया का हर देश खुद को ताकतवर बनाने में जुटा हुआ है. चाहे भारत हो या फिर चीन. नॉर्थ कोरिया हो या ईरान. गोलियों, बमों और मिसाइलों के बीच एक और हथियार है, जो लड़ाई का नक्शा बदलने में माहिर है. ये है. मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम. ये वो घातक अस्त्र है, जिससे मौत की ऐसी बौछार होती है कि दुश्मन मौत की नींद सो जाता है. आज हम आपको दुनिया के सबसे खतरनाक मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम के बारे में बताने जा रहे हैं.

1/6

T-122 साकार्या

इसे ROKETSAN ने बनाया है. T-122 साकार्या तुर्की का मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम है. इसमें 122एमएम के दो लॉन्च ट्यूब्स के अलावा बिल्ड-इन फायर कंट्रोल सिस्टम है. इसके कई वेरिएंट्स जैसे TR-122 TRB-122 हैं, जिसकी रेंज 10 किलोमीटर की है. यह 80 सेकंड में 80 रॉकेट फायर कर सकता है. इसकी ऑपरेशनल रेंज 970 किलोमीटर की है. इसे 1997 में तुर्की की सेना में शामिल किया गया था. 

2/6

पिनाका 

यह भारत का मल्टीपल रॉकेट लॉन्च सिस्टम है, जिसे डीआरडीओ ने टाटा पावर कंपनी और लार्सन एंट ट्रूबो ने मिलकर बनाया है. स्वदेश में बने इस 12 बैरल वाले इस ऑलराउंड वेपन सिस्टम को आसानी से कहीं भी तैनात किया जा सकता है. इसके कई वेरिएंट्स जैसे एमके-1, एमके-1 Enhanced, Mk-II, गाइडेड पिनाका, ERR 122, MK II Extended range, MK-III हैं. इनकी रेंज 37.5 किलोमीटर से लेकर 70 किलोमीटर तक है. 44 सेकंड में यह 12 हाई एक्सप्लोसिव रॉकेट फायर कर सकता है. पाकिस्तान के खिलाफ करगिल युद्ध में इसका इस्तेमाल किया गया था.

3/6

TOS-1

यह रूस का बेहद घातक हथियार है. टीओएस-1 बुराटिनो 220एमएम, 30 बैरल वाला यह शॉर्ट रेंज रॉकेट लॉन्च सिस्टम है. यह 15 सेकंड में 30 राउंड फायरिंग कर सकता है. ऑपरेशन रेंज 550 किलोमीटर है. यह 5-10 किलोमीटर तक फायर कर सकता है. 

4/6

BM-30 स्मर्च

ये भी रूस का मल्टीपल रॉकेट लॉन्च सिस्टम है. इसको साल 1989 में स्प्लाव स्टेट रिसर्च एंड प्रोडक्शन एंटरप्राइज ने बनाया था. यह 12 सॉलिड-फ्यूल्ड प्रोजेक्टाइल की मदद से दुश्मनों के हथियारों का ठिकाना, कमांड पोस्ट, आर्टिलरी बैटरी और सॉफ्ट टारगेट्स को ध्वस्त कर सकता है. इसकी ऑपरेशनल रेंज 850 किलोमीटर की है. यह 38 सेकंड में 12 राउंड फायरिंग कर सकता है. 

5/6

M270

यह अमेरिका का मल्टीपल रॉकेट लॉन्च सिस्टम है. इसे लॉकहीड मार्टिन मिसाइल एंड फायर कंट्रोल ने बनाया है. इसे कई दशकों में अपग्रेड किया गया है. इसमें 12 पॉड्स हैं, जिसमें 227मिमी कैलिबर के रॉकेट्स दागे जा सकते हैं. यह बेहद भरोसेमंद और लड़ाई के मैदान में बेहद असरदार साबित हुआ है. 

6/6

M142 HIMARS

यह भी अमेरिका का ही मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम है, जिसे लॉकहीट मार्टिन ने बनाया है. लेकिन इसकी खासियतें और ताकत बेहद अलग हैं. इसमें भी M270 वाला लॉन्चर लगा है. इसमें बारूद का एक ही पॉड है लेकिन कई तरह के वॉरहेड्स फायर कर सकता है. यह 60 सेकंट में 6 रॉकेट दाग सकता है. इसकी रेंज 10-500 किमी तक की है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़