Advertisement
trendingPhotos2261156
photoDetails1hindi

बांग्लादेश घूमना चाहते हैं आप? तो ट्रैवल लिस्ट में जरूर शामिल करें ये 5 टूरिस्ट प्लेसेज

Places To Visit In Bangladesh: बांग्लादेश साउथ एशिया का एक बेहद खूबसूरत देश है, जहां का इतिहास और प्राकृतिक सौंदर्य हर किसी को अपनी तरफ खींचता है. चूंकि ये भारत का पड़ोसी देश है, इसलिए यहां का एक टूर तो बनता ही है. अगर आप इस मुल्क की सैर करना चाहते हैं, तो अपने ट्रैवल लिस्ट में कुछ खास जगहों का नाम नोट कर लें.

ढाका

1/5
ढाका

ढाका (Dhaka) शहर बांग्लादेश की कैपिटल सिटी है, जिसे इस मुल्क का दिल भी कहा जाता है. यहां आप बैतुल मुकर्रम राष्ट्रीय मस्जिद, ढाकेश्वरी मंदर, नेशनल म्यूजियम, जातीय संसद भवन, अहसान मंजिल, लालबाग फोर्ट और हातिरझील घूम सकते हैं.

कॉक्स बाजार

2/5
कॉक्स बाजार

जब भी आप बांग्लादेश जाएं तो कॉक्स बाजार (Cox's Bazar) घूमने का प्लान जरूर बना लें, यहां के सैंडी बीच आपको सुकून का अहसास दिलाएंगे. इसके अलावा सी पर्ल वॉटर पार्क, हिमचोरी की पहाड़ियां, मरीन ड्राइव, सोनादिया आइलैंड और महेशखली आइलैंड विजिट कर सकते हैं.

सिलहट

3/5
सिलहट

सिलहट (Sylhet) अपने ऊंचे इलाकों, दलदली जंगलों और नेचुरल ब्यूटी के लिए जाना जाता है. यहां की ग्रीनरी आपको सुकून का अहसास जरूर दिलाएगी. आप इस सिटी में लोवाछोरा (Lovachora), दोलुरा (Dolura), खादिमनगर नेशनल पार्क (Khadimnagar National Park) और पांग थु माई गांव (Pang Thu Mai Village) घूम सकते हैं.

गाजीपुर

4/5
गाजीपुर

बांग्लादेश की राजधानी ढाका से तकरीबन 25 किलोमीटर दूर गाजीपुर शहर है, इसलिए यहां पहुंचना इतना मुश्किल काम नहीं है. इस जगह पर आप नुहाश पोल्ली फार्म हाउस, भावल नेशनल पार्क, बंगबंधु सफारी पार्क और खरखाना बाजार घूम सकते हैं.

पद्मा ब्रिज

5/5
पद्मा ब्रिज

पद्मा ब्रिज इंजीनियरिंग का शानदार नमूना है. 6.15 किलोमीटर इस लंबे पुल पर कार और ट्रेन दोनों ही दौड़ती हैं. इसे जून 2022 में शुरू किया गया था, जिसके बाद मुल्क का साउथ वेस्ट हिस्से को राजधानी ढाका समेत नॉर्थ और ईस्टर्न रीजन से जोड़ दिया गया. बांग्लादेश आने के बाद इस पुल की एक सैर तो बनती ही है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़