Advertisement
trendingPhotos2081302
photoDetails1hindi

Hyderabad Tourism: हैदराबाद के टॉप 5 टूरिस्ट डेस्टिनेशंस, ये नहीं देखा तो क्या देखा

Places To Visit In Hyderabad: हैदराबाद शहर तेलंगाना राज्य की राजधानी है, जो अपने कल्चर के लिए काफी मशहूर है, जो लोग घूमने फिरने के शौकीन हैं उनके ट्रैवल लिस्ट में ये सिटी जरूर होती है. इस शहर में ऐतिहासिक से लेकर आधुनिक भारत दोनों की झलक देखने को मिलती है. आइए जानते हैं कि आप हैदराबाद में कौन-कौन से टूरिस्ट प्लेसेज घूम सकते हैं.

चारमिनार

1/5
चारमिनार

चारमिनार (Charminar) को हैदराबाद (Hyderabad) की पहचान कहा जाता है, जिसे साल 1591 में बनवाया गया था. इस 4 मंजिला इमारत का निर्माण इस्लामिक स्टाइल में किया गया है. इस शहर का टूर चारमिनार के बिना बिलकुल अधूरा है.

मक्का मस्जिद

2/5
मक्का मस्जिद

चारमिनार के पास मक्का मस्जिद (Makkah Masjid) है जिसे 400 साल पहले मुहम्मद कुली कुतुब शाह (Muhammad Quli Qutb Shah) ने बनवाया था, इस मस्जिद में तकरीबन 10,000 लोग एक साथ नमाज पढ़ सकते हैं.

गोलकुंडा फोर्ट

3/5
गोलकुंडा फोर्ट

गोलकुंडा फोर्ट (Golconda Fort) हैदराबाद की एक बे ऐतिहासिक इमारत है जिसका निर्माण 11वीं सदी में कराया था, यहां आप शाम के वक्त यहां लाइट एंड साउंड शो देख सकते हैं, ये सुबह 9 बजे आम जनता के लिए खुलता है.

रामोजी फिल्म सिटी

4/5
रामोजी फिल्म सिटी

रामोजी फिल्म सिटी (Ramoji Film City) हैदराबाद से करीब 30 किलोमीटर दूर है, यहां फिल्मों की शूटिंग होती है. ये दुनिया का सबसे बड़ा स्टूडियो कॉम्पलेक्स है जो तकरीबन 2000 एकड़ में फैला है. यहां बाहुबली समेत कई फिल्म के सेट्स देखने को मिल जाएंगे.

हुसैन सागर लेक

5/5
हुसैन सागर लेक

हुसैन सागर लेक (Hussain Sagar Lake) हैदराबाद (Hyderabad) और सिकंदराबाद (Secunderabad) को जोड़ती है, इसके बीचों-बीच महात्मा बुद्ध की विशाल मूर्ति है. यहां आप फेरी राइड और बोट राइड का लुत्फ उठा सकते हैं.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़