Advertisement
trendingPhotos2458940
photoDetails1hindi

बैंक में थे ₹0, घर भी रखा गिरवी, पाई-पाई को मोहताज हो गया सुपरस्टार, तब आगे आए थे अंबानी, आज हैं ₹1600 करोड़ के मालिक

हर किसी की जिंदगी में एक वक्त ऐसा आता है जब वह तमाम तरह की परेशानियों से जूझ रहा होता है. ऐसी ही संघर्षों से भरी जिंदगी बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार की भी है. जो आज के समय में 1600 करोड़ रुपये के मालिक हैं. मगर एक वक्त था जब वह पाई-पाई को मोहताज हो गए थे. घर तक गिरवी रख दिया था. कंपनी के कर्चमारियों को सैलरी देने के लिए पैसे नहीं थे. तब अंबानी परिवार के मुखिया धीरूभाई अंबानी ने भी उन्हें मदद की थी. जिसे उस सुपरस्टार ने अस्वीकार कर दिया था. चलिए बताते हैं इस किस्से को.

 

घाटे में अमिताभ बच्चन की कंपनी, मदद के लिए आए धीरूभाई अंबानी

1/7
घाटे में अमिताभ बच्चन की कंपनी, मदद के लिए आए धीरूभाई अंबानी

ये सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि सिनेमा के महानायक हैं. जिन्हें आप बिग बी भी कहते हैं. अमिताभ बच्चन के पास बेशक आज बेशुमार दौलत है लेकिन एक वक्त ऐसा था जब वह दिवालिया हो गए थे. उनके बैंक में जीरो रुपये थे. उनकी अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ABCL) घाटे में थी. उस वक्त उनका साथ देने के लिए धीरूभाई अंबानी भी आगे आए थे.

 

अमिताभ बच्चन ने कब बनाई थी अपनी कंपनी

2/7
अमिताभ बच्चन ने कब बनाई थी अपनी कंपनी

अमिताभ बच्चन ने फिल्मों के जरिए खूब नाम कमा लिया था. लेकिन 90 के दशक में आते आते उन्होंने अपनी कंपनी बनाने का तय किया. जो फिल्मों का निर्माण भी करेगी और इवेंट्स भी हैंडल करेगी. ये वक्त था साल 1995 का, जब अमिताभ बच्चन ने ABCL नाम से कंपनी की शुरुआत की. पहले साल तो सब चंगा रहा, कंपनी का 65 करोड़ का टर्नओवर भी रहा लेकिन दूसरे साल में इसका मुनाफा गिरने लगा.

मिस वर्ल्ड के इवेंट को भी बिग बी की कंपनी ने संभाला

3/7
मिस वर्ल्ड के इवेंट को भी बिग बी की कंपनी ने संभाला

ABCL ने साल 1996 में हुए मिस वर्ल्ड के इवेंट को भी संभाला था.इसके तहत कई साउथ की फिल्में भी बनीं तो बंगाली से लेकर गुजराती और मराठी फिल्मों का भी प्रोडक्शन संभाला. शेखर सुमन और फरीदा जलाल के टीवी शो 'देख भाई देख' को भी जया बच्चन ने प्रोड्यूस किया था ABCL के तहत. मगर धीरे धीरे कंपनी से काफी नुकसान होने लगा.

 

अमिताभ बच्चन के प्रोडक्शन हाउस में फ्लॉप हुईं फिल्में

4/7
अमिताभ बच्चन के प्रोडक्शन हाउस में फ्लॉप हुईं फिल्में

एक इवेंट से तो अमिताभ बच्चन की कंपनी से 4 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. आगे चलकर 'मृत्युदाता', 'फैमिली', 'सात रंग के सपने', 'अक्स' से लेकर 'मेजर साहब' जैसी फिल्में भी फ्लॉप हुई. साल 2023 में 'घूमर' फिल्म को प्रोड्यूस किया था जिसका कामकाज अभिषेक बच्चन ने संभाला था.

बैंक बैलेंस 0, घर भी रखा गिरवी

5/7
बैंक बैलेंस 0, घर भी रखा गिरवी

साल 1999 अमिताभ बच्चन के लिए काफी मुश्किल समय था. वह दिवालिया हो चुके थे. उनके पास कर्मचारियों को सैलरे देने के लिए भी पैसे नहीं थे. नौबत ये थी कि एक्टर को अपना बंगला प्रतीक्षा भी गिरवी रखना पड़ा था. बिग बी की रातों की नींद उड़ चुकी थी.

धीरुभाई अंबानी ने अमिताभ बच्चन की मदद के लिए अनिल अंबानी को भेजा

6/7
धीरुभाई अंबानी ने अमिताभ बच्चन की मदद के लिए अनिल अंबानी को भेजा

साल 2017 में रिलायंस फाउंडेशन का एक कार्यक्रम था तब बिग बी ने धीरुभाई अंबानी को याद करते हुए अपने बुरे वक्त को भी याद किया था.उन्होंने बताया था, 'एक वक्त था जब मेरा बैंक बैलेंस जीरू था. मेरा बंगला भी हाथ से जाने वाला था. मेरी कंपनी को बड़ा नुकसान हुआ था. हर जगह से पैसे आने बंद हो गए थे. तब धीरूभाई अंबानी को पता चला तो उन्होंने अपने छोटे बेटे अनिल अंबानी को मेरे पास पहुंचा. वह मेरे हर कर्ज को उतारकर मुझे मुसीबत से निकालना चाहते थे.'

इनकार कर दिया था अमिताभ बच्चन ने मदद से

7/7
इनकार कर दिया था अमिताभ बच्चन ने मदद से

अमिताभ बच्चन ने बताया कि अंबानी उन्हें इतना पैसा दे रहे थे जिससे उनका सारा कर्जा उतर जाता. लेकिन उन्होंने पैसे नहीं. मगर आज भी वह धीरूभाई अंबानी की उदारता का सम्मान करते हैं. आगे चलकर उन्होंने धीरे धीरे अपना कर्जा उतारा और जोरदार इंडस्ट्री में वापसी की. अमिताभ बच्चन को उस जमाने में 'कौन बनेगा करोड़ पति' और यश राज चोपड़ा की 'मोहब्बतों' से काफी फायदा हुआ. अच्छी खासी फीस मिली और खूब ऐड्स आने लगे थे. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़