Hair Trade in India: क्या आप जानते हैं कि आपके कटे हुए बालों से भी लाखों रुपये कमाए जा सकते हैं? भारत में बालों का कारोबार करोड़ों की इंडस्ट्री बन चुकी है, जहां लंबे और गुणवत्तापूर्ण बालों की भारी मांग है. आज हम बात करेंगे कि आखिर कैसे लोग बाल बेचकर मोटी कमाई कर रहे हैं.
मंदिरों में दान किए गए बाल से लेकर रोजमर्रा में कटे बाल तक, इनका इस्तेमाल विग, एक्सटेंशन और समुद्री रस्सों जैसे प्रोडक्ट्स बनाने में होता है. भारतीय बालों की खासियत और शुद्धता के कारण विदेशों में इसकी जबरदस्त डिमांड है.
बालों का व्यापार दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहा है. भारतीय बाल खासकर महिलाओं के लंबे बाल इंटरनेशनल मार्केट में बेहद लोकप्रिय हैं. बालों का इस्तेमाल न केवल विग और एक्सटेंशन बनाने में होता है, बल्कि अन्य औद्योगिक उपयोगों में भी किया जाता है.
बालों की कीमत उनकी लंबाई और गुणवत्ता पर निर्भर करती है. जिन बालों की लंबाई 8 से 12 इंच होती है, उनकी कीमत 8,000 से 10,000 रुपये प्रति किलो तक होती है. हालांकि, कुल बालों का केवल 5% हिस्सा ही हाई क्वालिटी वाला होता है.
पुरुषों के मजबूत बालों का उपयोग जहाजों के लंगर के लिए रस्से बनाने में होता है. बालों की विशेषता के आधार पर उनका इस्तेमाल निर्धारित किया जाता है.
जबकि, महिलाओं के लंबे बालों का उपयोग विग, पेच, महिलाओं के जूड़े और हेयर एक्सटेंशन बनाने में किया जाता है.
भारत में बालों का बड़ा हिस्सा मंदिरों से आता है, जहां लोग धार्मिक आस्था के तहत बाल दान करते हैं. इन बालों को इकट्ठा करके नीलाम किया जाता है और यह बाल इंडियन हेयर इंडस्ट्री का मुख्य हिस्सा हैं.
भारतीय बालों की प्राकृतिक गुणवत्ता और कम केमिकल ट्रीटमेंट की वजह से चीन, मलेशिया, थाईलैंड, बांग्लादेश जैसे देशों में इनकी भारी मांग है. भारतीय बाल अपने प्राकृतिक काले रंग और मजबूती के लिए पहचाने जाते हैं.
भारत में बालों का कारोबार करोड़ों का है. यह व्यापार न केवल स्थानीय बाजार तक सीमित है, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी फैला हुआ है. भारतीय बाल, उनकी प्राकृतिक सुंदरता और मजबूती के कारण, दुनियाभर में खास पहचान बना चुके हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़