Anand Mahindra Address: उद्योगपति आनंद महिंद्रा जितना अपने बिजनेस और महिंद्रा की गाड़ियों को लेकर चर्चा में रहते हैं, उतनी ही चर्चा उनके ट्वीट्स को लेकर होती है. आनंद महिंद्रा के मंडे मोटिवेशन का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. अपने ट्वीट और सोशल मीडिया के जरिए आनंद महिंद्रा लोगों से कनेक्ट रहते हैं.
Anand Mahindra House: उद्योगपति आनंद महिंद्रा जितना अपने बिजनेस और महिंद्रा की गाड़ियों को लेकर चर्चा में रहते हैं, उतनी ही चर्चा उनके ट्वीट्स को लेकर होती है. आनंद महिंद्रा के मंडे मोटिवेशन का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. अपने ट्वीट और सोशल मीडिया के जरिए आनंद महिंद्रा लोगों से कनेक्ट रहते हैं. करोड़ों की संपत्ति और अरबों के कारोबार के मालिक आनंद महिंद्रा की लाइफस्टाइल बेहद सिंपल है.
आनंद महिंद्रा के पास 17000 करोड़ रुपए की संपत्ति है. महिंद्रा ग्रुप का कारोबार ऑटो, सूचना प्रौद्योगिकी से लेकर रियल एस्टेट,डिफेंस और हॉस्पिटैलिटी तक फैला हुआ है. महिंद्रा ग्रुप में कुल 137 कंपनियां रजिस्टर्ड हैं. आनंद महिंद्रा के पास पैसे की कोई कमी नहीं है. वो चाहे तो महल और बंगले बनवा लें, लेकिन आनंद महिंद्रा अपने दादा के पुराने घर में रहते हैं.
आनंद महिंद्रा का पूरा नाम आनंद गोपाल महिंद्रा है. आनंद महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा के सह-संस्थापक जगदीश चंद्र महिंद्रा के पोते हैं. आनंद महिंद्रा के समान बिजनेसमैन जहां करोड़ों, अरबों के बंगले और घरों में रहते हैं, वहीं अथाह संपत्ति के बावजूद आनंद महिंद्रा अपने दादा के पुस्तैनी घर में रहते हैं. आनंद महिंद्रा साधारण जिंदगी जीते हैं. वो अब भी अपने दादा केसी महिंद्रा के उस घर में रहते हैं, जहां से महिंद्रा ग्रुप की शुरुआत की गई थी.
आनंद महिंद्रा के दादा केसी महिंद्रा ने मुंबई के नेपियन सी रोड पर किराये पर घर लिया था. जिस वक्त उस घर में शिफ्ट हुए अनंद महिंद्रा का जन्म भी नहीं हुआ था, लेकिन उसे बात उनका बचपन उसी घर में बीता. सालों तक वो परिवार के साथ उसी घर में रहे.
बाद में घर के मकान मालिक ने घर के रिनोवेशन के नाम पर उसे तोड़ने की बात कही और ये खबर आनंद महिंद्रा के पास पहुंची तो वो बेचैन हो गए. उन्होंने बिना वक्त गंवाए 270 करोड़ में वो पुराना घर खरीद लिया. 13000 एकड़ में बने इस घर को उन्होंने गुलिस्तान नाम दिया, जिसका मतलब है फूलों का गुलस्ता. इसके बाद से आनंद महिंद्रा इसी घर में रहते हैं.
आनंद महिंद्रा की पत्नी पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हैं. अनुराधा मुंबई के सोफिया कॉलेज से मनोविज्ञान में ग्रेजुएट हैं. वर्व और द इंडियन क्वार्टरली की एडिटर इन चीफ है. उनकी दोनों बेटियां आलिका और दिव्या फिल्म और डिजाइन के क्षेत्र में अपना नाम कमा रहीं हैं. साथ ही साथ मां के साथ बिजनेस में हाथ बंटाती है.
आनंद महिंद्रा की दोनों बेटियां विदेश में रहती हैं. उन्होंने विदेशी लड़कों से ही शादी की है. दोनों ही बेटियां महिंद्रा के कारोबार में दिलचस्पी नहीं लेती. वो मां के साथ मैगजीन के प्रोडक्शन में हाथ बंटाती है. आनंद महिंद्रा ने इस बारे में कहा कि वो अपनी बेटियों को अपनी मर्जी का काम करने से नहीं रोकते.
ट्रेन्डिंग फोटोज़