जम्मू में रोहिंग्या शरणार्थियों की मौजूदगी पर लोगों को भड़का रही है बीजेपी: नेकां
Advertisement
trendingNow1435618

जम्मू में रोहिंग्या शरणार्थियों की मौजूदगी पर लोगों को भड़का रही है बीजेपी: नेकां

नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक वरिष्ठ नेता ने बीजेपी पर जम्मू में अवैध रोहिंग्या शरणार्थियों की मौजूदगी पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया है.

(फाइल फोटो).

जम्मू : नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक वरिष्ठ नेता ने बीजेपी पर जम्मू में अवैध रोहिंग्या शरणार्थियों की मौजूदगी पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया है. उन्‍होंने कहा कि इसने पिछले 4 वर्ष में उन्हें वापस भेजने के लिए वास्तव में कुछ नहीं किया.

'बीजेपी हाथ पर हाथ धरे बैठी है'
नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रांतीय अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह राणा ने यहां अपनी नगरौटा विधानसभा सीट में एक दिवसीय यात्रा पर लोगों से कहा, ‘‘बीजेपी छाती पीटने और लोगों को भड़काने के अलावा क्यों कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.’’

रोहिंग्‍या को वापस भेजने से कौन रोक रहा
नेकां नेता ने मुद्दे को तूल देने के लिए भाजपा की आलोचना की. राणा ने कहा, ‘‘रोहिंग्या शरणार्थियों को विदेशी कानून के तहत वापस भेजने से नई दिल्ली और श्रीनगर को कौन रोक रहा है.’’ 

अनुच्छेद 35ए की वकालत की
इसके साथ ही उन्होंने अनुच्छेद 35 ए की भी वकालत की जो राज्य के स्थाई निवासियों को विशेष अधिकार प्रदान करता है. उन्होंने कहा, ‘‘अब अनुच्छेद 35ए की प्रासंगिकता पहले से भी कहीं अधिक महत्वपूर्ण है.’’

कौन हैं रोहिंग्‍या
भारत में करीब 40 हज़ार रोहिंग्या मुसलमान अवैध रूप से रह रहे हैं. ये लोग घुसपैठ करके बांग्लादेश बॉर्डर के रास्ते भारत में दाखिल हुए, और फिर देश के कई राज्यों में फैल गए. सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपने हलफनामे में भी केन्द्र सरकार ने देश के उन इलाकों की जानकारी दी है, जहां रोहिंग्या मुसलमान रहते हैं. ऐसा ही एक इलाक़ा है, हरियाणा का मेवात ज़िला. जहां बहुत सी जगहों पर रोहिंग्या मुसलमान रहते हैं. 

इनपुट भाषा से

 

Trending news