पप्पू यादव ने सीएम नीतीश पर लगाया बड़ा आरोप, बोले- CM दवा माफिया को पहुंचा रहे हैं लाभ
Advertisement
trendingNow1890619

पप्पू यादव ने सीएम नीतीश पर लगाया बड़ा आरोप, बोले- CM दवा माफिया को पहुंचा रहे हैं लाभ

Patna News: पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछते हुए कहा है कि लोग ऑक्सीजन व दवा के अभाव में मर रहे हैं, इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?

Trending Photos

पप्पू यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर लगाया बड़ा आरोप (फाइल फोटो)

Patna: बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के मामले प्रदेश के सभी जिलों में दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. इस बीच मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव ने पटना में प्रेस वार्ता कर राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है.

पप्पू यादव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सुशील मोदी और नीतीश कुमार में नूराकुश्ती चल रही है. उन्होंने कहा कि संकट के इस दौर में लोग ऑक्सीजन के अभाव में सांस तोड़ रहे हैं और नीतीश कुमार आंख बंद कर सो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सोचने वाली बात यह है कि पटना में ऑक्सीजन की कमी से लोगों की जानें जा रही है और फ्लिपकार्ट पर सबसे छोटा ऑक्सीजन 9 हजार में बेचा जा रहा है. इसके साथ बी पप्पू यादव ने सरकार व प्रशासन के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकारी अस्पताल में लोग ऑक्सीजन सिलेंडर के नहीं मिलने पर परेशान हैं, ऐसे में राजेश्वरी अस्पताल और मेडी पार्क को किस आधार पर ऑक्सीजन दी जा रही है?

पप्पू यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार जी दवा माफिया को लाभ पहुंचा रहे हैं. रेमडेसिवीर के नाम पर राज्य में लूट मची हुई है. 

एक उदाहरण देते हुए जाप नेता ने कहा कि गरखा विधानसभा के पूर्व विधायक के भतीजे का बीते दिनों निधन हुआ. दो रेमडेसिवीर के लिए उन्हें 80 हज़ार देने पड़े. यह इस बात को बताता है कि प्रदेश में महामारी के दौरान प्रशासन लोगों की रक्षा कर पाने में असफल है और कुछ लोग इस संकट के दौर में बेरोकटोक कालाबाजारी कर रहे हैं.

पूर्व सांसद ने कहा कि बिहार के 90 फीसदी निजी अस्पताल में सही डॉक्टर नहीं है. लेकिन, इन अस्पतालों में महामारी के दौरान मोटी रकम लेकर कोरोना का इलाज चल रहा है. क्या प्रशासन इन अस्पतालों की विधि व्यवस्था की निगरानी कर रहा है?

ये भी पढ़ें- Corona काल में 'मसीहा' बने राजू कुमार दास, फ्री में दे रहे हैं Oxygen Cylinder​ 

 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एम्स और IGIMS पटना के डायरेक्टर ने कहा कि ऑक्सीजन नहीं है. ऐसे में सामान्य लोगों को ऑक्सीजन कौन देगा? आखिर नीतीश कुमार की सरकार ने इस हालात से निपटने के लिए क्या तैयारी की है?

पूर्व सांसद ने कहा कि ऑक्सीजन की धड़ल्ले से कालाबाजारी हो रही है. ऐसे में सभी सरकारी और निजी अस्पताल व स्वास्थ्य सेवाओं को आर्मी के हवाले तुरंत किया जाए. बिहार की जनता ऑक्सीजन के बगैर मर रही है, ऐसे में सरकार अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी से समझे.

Trending news