Relationship Tips: कहीं आप भी तो नहीं झेल रहे अपने पार्टनर की ये 3 बातें, अनहेल्दी रिलेशन की है निशानी
Advertisement
trendingNow11776133

Relationship Tips: कहीं आप भी तो नहीं झेल रहे अपने पार्टनर की ये 3 बातें, अनहेल्दी रिलेशन की है निशानी

Toxic Relationship Tips: एक रिश्ते में जब दोनों तरफ से कदम आगे बढ़ते हैं, तो सबकुछ अच्छा चलता है. एक पार्टनर के गिरने या टूटने पर दूसरा संभाल लेता है. लेकिन अगर आपका पार्टनर आपके साथ ऐसा बर्ताव रखता है, तो समझ जाएं कि रिश्ते को टॉक्सिक होने में देर नहीं लगेगी...

 

Relationship Tips: कहीं आप भी तो नहीं झेल रहे अपने पार्टनर की ये 3 बातें, अनहेल्दी रिलेशन की है निशानी

Toxic Partner Signs: कई बार लोग पार्टनर की कुछ गलतियों को इग्नोर करके लाइफ में आगे बढ़ जाते हैं. फिर भी एक दूसरे के साथ जिंदगी बिताते हैं. हालांकि एख रिश्ते को लंबा चलाने के लिए दोनों ही पार्टनर्स को बराबर प्यार और विश्वास रखना पड़ता है. लेकिन अगर आपके सहज होने के बाद भी आपका पार्टनर आपके साथ सही तरह से नहीं रह रहा है, तो सतर्क हो जाएं. आपका रिलेशन टॉक्सिक होने से कोई नहीं बचा सकता है. 

पार्टनर की कुछ गलतियां इग्नोर करना रिश्ते को बुरी तरह खराब कर सकता है, चलिए जान लेते हैं कि पार्टनर की किन गलतियों को कभी इग्नोर नहीं करना चाहिए....

1. बेइज्जती करना
आजकल कपल एक दूसरे की गैस लाइटनिंग करने लगे हैं. इसमें पार्टनर्स को आपस में कुछ अच्छा न लगने पर एक दूसरे की इंसल्ट करने लगते हैं. आपका पार्टनर आपको हर बात में नीचा दिखाने की कोशिश करता है. आपको आपकी ही नजरों में गिरा देता है. जिसके चलते आप खुद को किसी लायक नहीं समझते हैं.  

2.  फ्रेंडशिप से दूर करना
कुछ पार्टनर्स की आदत होती है, कि वो सामने वाले को हमेशा दोस्तों को लेकर बातें सुनाते हैं. उन्हें पसंद नहीं होता कि उनका पार्टनर दोस्तों के साथ घूमे या मस्ती करे. साथ ही पार्टनर को हमेशा ये कहना कि तुमने गलत दोस्त चुन लिए हैं, इनसे दूर रहो. ऐसे लोग हमेशा आपको आपके फ्रेंड सर्कल से हमेशा दूर रखने की सोचते हैं.  

3. अपशब्द बोलना 
गुस्से में इंसान हमेशा सामने वाले को कुछ भी बोल जाता है. उसे इस बात का एहसास तब होता है, जब वो अपने पार्टनर को गुस्से में या बात-बात पर खरी-खोटी या अपशब्द सुना चुका होता है. कभी-कभार बोलना ठीक है, लेकिन अगर आपका पार्टनर हर रोज आपको गलत शब्द बोलता है तो आपको अलर्ट होने की जरूरत है. ये आदत रिश्ते का स्तर गिरा देती है. जिससे रिश्ता टूटने की कगार पर होता है. 

Trending news