Relationship Tips: सिचुएशनशिप एक ऐसी डेटिंग है जिसमें दो लोग बिना किसी वादे या कमिटमेंट के एक साथ रहते हैं. वो इस रिश्ते के बारे में न तो किसी को बताना चाहते और न ही इसको कोई नाम देना चाहते हैें, तो चलिए विस्तार से जानते हैं क्या है सिचुएशनशिप.
Trending Photos
Situationship Mean in Hindi: आज की युवा पीढ़ी या नई जेनरेशन के लिए प्यार के मायने बदल चुके हैं. एक ऐसा वक्त भी था जब लोग प्यार के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते थे जोकि भावनाओं से भरपूर रिश्ता होता था. जहां लोग अपने भविष्य के बारे में बात करना पसंद करते थे. लेकिन नई पीढ़ी के लिए रिश्ते और प्यार के मायने हमेशा बदलते रहते हैं. पिछले कई सालों से फ्रेंड्स विद बेनिफिट्स काफी फेसम हुआ था. जिसमें दो दोस्त फायदे के लिए एक दूसरे के साथ रहते थे. वहीं आज के समय में नई जेनरेशन के बीच सिचुएशनशिप (Situationship) काफी फेमस हो रहा है. ये एक नया ट्रेंड है जिसके बारे में बहुत से लोगों को पता भी नहीं है. दरअसल, सिचुएशनशिप एक ऐसी डेटिंग है जिसमें दो लोग बिना किसी वादे या कमिटमेंट के एक साथ रहते हैं. वो इस रिश्ते के बारे में न तो किसी को बताना चाहते और न ही इसको कोई नाम देना चाहते हैें, तो चलिए विस्तार से
जानते हैं क्या है (Situationship Mean in Hindi) सिचुएशनशिप.......
क्या है सिचुएशनशिप? (What is Situationship in Hindi)
सिचुएशनशिप हिंदी के 2 शब्दों 'सिचुएशन' और 'रिलेशनशिप' को मिलाकर बनाया गया है. सिचुएशनशिप में सब कुछ परिस्थिति पर निर्भर करता है. इसमें रोमांस और फिजिकल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए दो लोग साथ में आ सकते हैं. कई बार लोग सिचुएशनशिप एक दूसरे के साथ सिर्फ वक्त बिताने के लिए भी साथ आ सकते हैं. इसलिए अलग-अलग लोगों के लिए इसके मायने अलग हो सकते हैं. इस रिश्तें में साथी बिना कुछ एक्सप्लेन किए दूसरे साथी को छोड़ सकता है.
क्यों पसंद कर रहे हैं युवा सिचुएशनशिप में रहना? (Why Young People Want Situationship in Hindi)
नई जेनरेशन किसी भी शर्त पर अपनी आजादी के साथ समझौता नहीं करना चाहती है. वो अपने मुताबिक जीवन जीना चाहते हैं और खुद को स्वतंत्र रखना चाहते हैं. दरअसल, जब आप किसी रिश्ते में होते हैं तो अपने साथी की बातों पर ध्यान देना होता है जिससे उनकी आजादी छिन जाती है. इसके साथ ही रिलेशनशिप एक जिम्मेदार रिश्ता होता है. इसलिए जब कोई इंसान कमिटमेंट या जिम्मेदारी जैसी चीजों से बचना चाहता है तो वो सिचुएशनशिप में रहना पसंद करता है.
इसके अलावा, जब किसी इंसान को अपने पहले प्यार में धोखा या सफलता नहीं मिलती तो वो मात्र एंज्वॉयमेंट के लिए सिचुएशनशिप में आना पसंद करता है.
वहीं जो लोग पार्टनर को कमिटमेंट देने या जिम्मेदारी लेने से डरते हैं तो वो भी सिचुएशनशिप में आना पसंद करते हैं क्योंकि इसमें साथी से कई वादा या कमिटमेंट करने की आवश्यकता नहीं होती है.
क्या फ्रेंड्स विद बेनिफिट्स और सिचुएशनशिप एक ही है?
भले ही फ्रेंड्स विद बेनिफिट्स और सिचुएशनशिप सनने में एक जैसे ही लगते हैं. मगर इन दोनों में काफी अंतर होता है. फ्रेंड्स विद बेनिफिट्स 2 फ्रेंड्स एक दूसरे के सााथ जुड़े होते हैं इसलिए ये दो फ्रेंड्स के बीच होता है. वहीं सिचुएशनशिप किसी अंजान इंसान के साथ भी हो सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानका री घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|