Trending Photos
Akshaya Tritiya 2022 Marriage Muhurat: वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया कहते हैं. अक्षय से मतलब है कि जिसका क्षय न हो. हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया को बहुत शुभ माना गया है. इस दिन को शादी-विवाह, गृह प्रवेश, नया घर-गाड़ी खरीदने के लिए अबूझ मुहूर्त माना गया है. यानी कि इस दिन बिना मुहूर्त निकाले भी कोई भी शुभ काम किए जा सकते हैं. यह पूरा दिन शुभ कार्य करने के लिए उत्तम माना गया है. इस साल 3 मई को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी, जो कि बेहद खास है. इस बार अक्षय तृतीया पर विशेष संयोग बन रहा है, जो कि बेहद शुभ है.
इस बार अक्षय तृतीय मंगल रोहिणी नक्षत्र के शोभन योग में मनाई जाएगी. ऐसे शुभ योग अक्षय तृतीया मनाने का संयोग 30 साल बाद बना है, तो वहीं 50 साल बाद इस दिन ग्रहों की स्थिति भी बेहद खास रहने वाली है.
अक्षय तृतीया पर चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृषभ में और शुक्र अपनी उच्च राशि मीन में रहेंगे. इसके अलावा शनि अपनी ही राशि कुंभ में और देवगुरु बृहस्पति अपनी ही राशि मीन में रहेंगे. यानी कि 4 ग्रहों का ऐसी अनुकूल स्थिति में होना बहुत ही खास और शुभ है. इन शुभ संयोग में कोई भी शुभ या मंगल कार्य करना बहुत अच्छा फल देगा.
यह भी पढ़ें: ASTROLOGY: घर के इन लोगों की कृपा से खत्म होते हैं ग्रहों के अशुभ असर! जानें कैसे
ग्रह-नक्षत्रों की ऐसी शुभ स्थिति के चलते अक्षय तृतीया के दिन दान करना बहुत पुण्य देगा. साथ ही जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में शुभ फल भी मिलेंगे. अक्षय तृतीया के दिन जल से भरे कलश पर फल रखकर दान करना बहुत ही शुभ रहेगा. इसके लिए 2 कलश दान करना चाहिए. एक कलश पितरों के नाम पर और दूसरा भगवान विष्णु के नाम से दान करना चाहिए. ऐसा करने से पितृ और भगवान विष्णु दोनों प्रसन्न होते हैं और घर में सुख-शांति आती है.
यह भी पढ़ें: 7 दिन बाद शनि खोलेंगे इन 3 राशि वालों के नसीब, मिलेगा अपार धन, होगी बल्ले बल्ले!
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)