हैरतअंगेज! Mandi में पहाड़ी से बहने लगी 'Doodh ki Ganga', लोगों ने कहा- देवता हुरंग नारायण का चमत्कार
Advertisement
trendingNow1969456

हैरतअंगेज! Mandi में पहाड़ी से बहने लगी 'Doodh ki Ganga', लोगों ने कहा- देवता हुरंग नारायण का चमत्कार

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी जिले में एक विचित्र घटना हुई है. वहां एक पहाड़ी से 'दूध की गंगा' (Doodh ki Ganga) बहने लगी है. 

हिमाचल प्रदेश का मंडी जिला (साभार कॉमन विकीपीडिया)

मंडी, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) को देवभूमि कहा जाता है. वहां पर तमाम ऐसे आराधना स्थल हैं, जिनके दर्शनों के लिए हर साल लाखों श्रद्धालु हिमाचल की यात्रा करते हैं. 

  1. पहाड़ी से बहने लगी ‘दूध की गंगा’
  2. नीचे गिरकर दही की तरह जम रहा
  3. लोगों में इस देवता के प्रति आस्था

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में अक्सर ऐसे चमत्कार होते रहते हैं. जो लोगों को हैरान कर देते हैं. अब हिमाचल के मंडी जिले (Mandi District) में ऐसी ही एक घटना सामने आई है. वहां एक पहाड़ी से 'दूध की गंगा' (Doodh ki Ganga) बहने लगी है. लोग इसे देव हुरंग नारायण का आशीर्वाद मानकर पूजा आर्चना कर रहे हैं. 

पहाड़ी से बहने लगी ‘दूध की गंगा’

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंडी जिले (Mandi District) के तहत आने वाली चौहारघाटी में यह घटना देखने को मिल रही है. वहां रोपा पंचायत के दाडू गांव में पहाड़ी से दूध की तरह तरल पदार्थ निकल रहा है. बताया रहा है कि गांव के कुछ लोग मछली पकड़ने के लिए एक तालाब के किनारे गए थे. उन्होंने ही सबसे पहले वहां दूध की तरह दिखने वाले इस तरल पदार्थ को देखा. 

नीचे गिरकर दही की तरह जम रहा

हैरानी की बात ये है कि दूध जैसा यह सफेद तरल पदार्थ किसी एक स्थान पर नहीं, बल्कि 6 से 7 स्थानों पर बह रहा है. पहाड़ी से नीचे गिरने के बाद यह तरल पदार्थ एक तालाब में गिर रहा है और कुछ दूर तक बहने के बाद दही की तरह जम भी जा रहा है. लोगों ने गांव में जाकर इस बात की सूचना बाकी ग्रामीणों को दी. जिसके बाद वहां पर गांव वालों का पहुंचना शुरू हो गया. लोगों ने वहां धूप-बत्ती जलाकर इसे देव हुरंग नारायण का आशीर्वाद बताया. 

लोगों में इस देवता के प्रति आस्था

बताते चलें कि चौहारघाटी के लोगों की देव हुरंग नारायण के प्रति गहरी आस्था है. इस घाटी में उन्हें सबसे बड़ा देवता माना जाता है. लोगों की मान्यता है कि देव हुरंग नारायण उनकी रक्षा करते हैं और बाहर से आने वाली विपत्तियों से बचाते हैं. वे पहाड़ी से बह रही 'दूध की गंगा' (Doodh ki Ganga) को देव हुरंग नारायण का चमत्कार बता रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Chandra Grahan 2021: चंद्र ग्रहण में इन दो राशि वाले रहें अलर्ट, जानें ग्रहण का समय और तिथि

कुल्लू जिले में भी है ऐसी 'खीर गंगा'

हालांकि पहाड़ी से दूध की तरह का तरल पदार्थ बहने की यह कोई पहली घटना नहीं है. कुल्लू जिले की तोश वैली में भी कुछ इसी तरह का तरल पदार्थ निकलता है. जिस जगह पर  यह तरल पदार्थ बहता है, उसे खीर गंगा कहते हैं. हर साल बड़ी संख्या में लाखों पर्यटक वहां पहुंचते हैं. वहां जिस जगह से यह तरल पदार्थ निकलता है. उसके ठीक नीचे गर्म पानी का कुंड है. जिसमें श्रद्धालु नहाते हैं.

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

LIVE TV

Trending news