April Festival 2023 List: अप्रैल में हनुमान जन्मोत्सव और महावीर जयंती समेत आने वाले हैं ये व्रत-त्योहार, जानिए पर्वों की तारीखें
April 2023 Holidays List: अप्रैल महीना शुरू होने में अब बस एक दिन बचा है. इसके साथ ही नए वित्तीय वर्ष अप्रैल 2023 की शुरुआत हो जाएगी. इस महीने महावीर जयंती, हनुमान जयंती, अक्षय तृतीया, ईद जैसे बड़े त्योहार आने जा रहे हैं. आइए इन पर्वों की तारीखों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Trending Photos
)
April 2023 Vrat and Festival List: चैत्र नवरात्र 2023 की विदाई के साथ ही 1 दिन बाद अप्रैल माह की शुरुआत होने जा रहा है. इस महीने बहुत सारे तीज-त्योहार और उत्सव आने वाले हैं, जिसकी वजह से पूरा महीना उल्लासमय रहने वाला है. इस महीने की शुरुआत 1 अप्रैल को कामदा एकादशी व्रत के साथ होगी, जबकि समापन 29 अप्रैल को सीता नवमी के साथ होने जा रहा है. आइए जानते हैं कि अप्रैल 2023 में कौन-कौन से त्योहार आने जा रहे हैं.