06 April 2024 ka Panchang: आज का पंचांग तारीख 06 अप्रैल, दिन शनिवार है. शनिवार को चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि है. ये तिथि शनिवार को सुबह 10 बजकर 20 मिनट तक रहेगी. इसके बाद से त्रयोदशी तिथि शुरू हो जाएगी. शनिवार को  साल का पहला शनि प्रदोष व्रत रखा जाएगा. हिन्दू पंचांग को वैदिक पंचांग कहते हैं. इससे हमें पता चलता है कि दिन में शुभ कार्य के लिए कौन सा मुहूर्त है, किस मुहूर्त में पूजा करनी चाहिए या नहीं करनी चाहिए. आइए जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त, राहु काल और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


सूर्योदय और सूर्यास्त का समय


सूर्योदय: सुबह 6 बजकर 05 मिनट पर.
सूर्यास्त: शाम 6 बजकर 41 मिनट पर.


 


शुभ योग और नक्षत्र
06 अप्रैल को देर रात 2 बजकर 19 मिनट तक शुक्ल योग रहेगा.
06 अप्रैल को दोपहर बाद 3 बजकर 39 मिनट तक शतभिषा नक्षत्र रहेगा.


 


मुहूर्त


1. अभिजीत मुहूर्त: सुबह 11 बजकर 35 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 25 मिनट तक.
2. अमृत काल मुहूर्त: सुबह 9 बजकर 12 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 38 मिनट तक.
3. गोधूलि मुहूर्त: शाम को 6 बजकर 16 मिनट से शाम 6 बजकर 38 मिनट तक.
4. विजय मुहूर्त: रात 2 बजकर 6 मिनट से लेकर 2 बजकर 56 मिनट तक.
5. निशिता मुहूर्त: रात को 11 बजकर 37 मिनट से 7 अप्रैल को रात 12 बजकर 23 मिनट तक.
6. ब्रह्म मुहूर्त: सबह 4 बजकर 35 मिनट से 5 बजकर 44 मिनट तक.


 


यह भी पढ़ें: Shani Pradosh Vrat 2024: कल है साल का पहला शनि प्रदोष व्रत, भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए करें ये आसान काम


 


राहुकाल
राहुकाल दिन का वो समय होता है जब किसी भी शुभ कार्य करने की मनाही होती है. इसमें कोई कार्य शुरू करने से असफलता की प्राप्ति हो सकती है. 06 अप्रैल का राहुकाल सुबह 09 बजकर 15 मिनट से सुबह 10 बजकर 49 मिनट तक रहेगा.



शनि प्रदोष व्रत
चैत्र महीने का पहला प्रदोष व्रत 6 अप्रैल को रखा जाएगा. ये प्रदोष व्रत शनिवार के दिन पड़ रहा है इसलिए ये साल का पहला शनि प्रदोष व्रत होगा. इस दिन भगवान शिव की विधि विधान से पूजा की जाती है. प्रदोष काल में भोलेनाथ की अराधना करना काफी शुभ माना जाता है. शनि प्रदोष व्रत की पूजा के लिए मुहूर्त शाम को 6 बजकर 41 मिनट से 7 बजकर 4 मिनट तक रहेगा.


 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)