गणेश चतुर्थी पर बन रहे योग इन राशियों के लिए वरदान, आज से शुरू होगा गोल्डन टाइम
Ganesh Chaturthi 2024 Rashifal : आज गणेश चतुर्थी है और अगले 10 दिन गणपति बप्पा की कृपा पाने के लिए विशेष हैं. साथ ही गणेश चतुर्थी के दिन बन रहे योग-संयोग कुछ राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित हो सकते हैं. जानें अपना आज का राशिफल.
Today Horoscope 7 September 2024 : 7 सितंबर, दिन शनिवार, तिथि चतुर्थी, नक्षत्र चित्रा और योग ब्रह्म है. चंद्रमा तुला राशि में गोचर करेंगे जहां मंगल ग्रह की दृष्टि भी पड़ रही है. शाम 5ः39 तक भद्रा (पाताल) का साया रहेगा. 10 दिनों तक मनाए जाने वाले गणेशोत्सव की शुरुआत आज से है. ज्योतिषाचार्य पंडित शशिशेखर त्रिपाठी से जानें सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल.
मेष- ग्रहों की स्थिति को देखते हुए मेष राशि के लोगों की नौकरी पर खतरा है, इसलिए कार्यस्थल के नियमों का पालन करने में कोई कोताही न बरतें. कारोबार में आर्थिक नुकसान होने की आशंका है, इसलिए पहले से अलर्ट रहे . विवाह योग्य युवक या युवती के लिए विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं. परिवार का माहौल अच्छा रहेगा, परिवार के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा. शारीरिक पीड़ा बढ़ने की आशंका है. हाथ पैर में दर्द के साथ सिर दर्द से भी परेशान हो सकते हैं.
वृष- इस राशि के लोग काम में परफेक्शन के लिए अन्य जगह से ज्ञान लेने का प्रयास कर सकते हैं. पैसों का उपयोग सही तरीके से न होने पर व्यापारी वर्ग के महत्वपूर्ण काम रुक सकते हैं. साथ काम करने वाले लोग या जिनके संपर्क में है , वह युवा वर्ग में नई और सकारात्मक ऊर्जा भरने का काम करेंगे. आने वाले समय में कैसी स्थिति होगी आप कैसे मैनेज करेंगे इन सब बातों को लेकर परेशान हो सकते हैं. अर्थराइटिस के मरीज जोड़ों के दर्द से परेशान हो सकते हैं.
मिथुन- मिथुन राशि के लोग ऑफिशियल कामकाज के साथ घरेलू कार्यों को लेकर परेशान हो सकते हैं. काम की अधिकता होने के कारण इसे दूसरे लोगों को सौंपने या जिम्मेदारी बांटने का विचार बना सकते हैं. व्यापारी वर्ग को सरकारी कार्यों में ढिलाई दिखाना महंगा पड़ सकता है, इसलिए कार्यों को करने के लिए ड्यू डेट का इंतजार तो बिल्कुल नहीं करना है. जो लोग प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वह पढ़ाई को कम समय दे सकेंगे. परिवार में यदि कोई आयोजन है, तो सब साथ मिलकर कार्य करेंगे. सेहत आपकी अच्छी रहेगी, बस खानपान सही समय पर करना है और बहुत अधिक देर तक खाली पेट नहीं रहना है.
कर्क- इस राशि के लोगों को कुछ अतिरिक्त धनराशि की जरूरत पड़ सकती है, कार्यस्थल पर ही आर्थिक सहयोग की बात कर सकते हैं. व्यापारी वर्ग को नए काम के ऑर्डर मिलने की संभावना है .फिटनेस मेंटेन करने के लिए युवा वर्ग जो भी प्रयास कर रहे हैं, उसका असर आज से दिखना शुरू हो सकता है . पारिवारिक मतभेद को बढ़ने से देने रोकना है, क्योंकि इसे रोकने का काम सिर्फ आप ही कर सकते हैं. सेहत में करियर की चिंता को लेकर स्ट्रेस ले सकते हैं, चिंता करने से कुछ नहीं होगा अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दे.
सिंह- सिंह राशि के लोगों के रुके हुए कार्य पूरे होने से मन प्रसन्न रहेगा. व्यापारी वर्ग को कर्ज मुक्ति से राहत मिलने की संभावना है, इस ओर तेजी से अपने प्रयास बढ़ाएं. युवा वर्ग अन्य जगहों से ध्यान हटाते हुए पढ़ाई पर ध्यान लगाने का प्रयास करें. दंपत्ति आपसी समस्याओं को बातचीत के माध्यम से सुलझाने का प्रयास करें, अपने झगड़े में बाहरी व्यक्ति को शामिल न करें. सेहत में आंख और सिर दर्द होने की समस्या हो सकती है.
कन्या- इस राशि के लोगों को ऑफिस में सहकर्मियों से सहयोग प्राप्त होगा, यदि हाफ डे लेने का मूड है तो सहकर्मी पूरी हेल्प करेंगे. कारोबार से जुड़े सभी दस्तावेज संभाल कर और पूरे रखें, अचानक से इनकी जरूरत पड़ सकती है. लव पार्टनर से मिलने की योजना बन सकती है. बड़े खर्चे चिंता में डाल सकते हैं, जिस कारण उधार लेने का भी मूड बन सकता है. आहार पर कंट्रोल करना है, पसंदीदा भोजन मिलने पर ओवरईटिंग कर सकते हैं.
तुला- तुला राशि के लोगों को कार्य कठिन प्रतीत हो सकते हैं, दूसरे नजरिए से स्थिति को देखने का प्रयास करेंगे तो काम आसान लगेंगे. व्यापारी वर्ग की किसी क्लाइंट के साथ बहसबाजी होने की आशंका है. दोस्तों के साथ समय व्यतीत करना अच्छा लगेगा, साथ बाहर डिनर करने की प्लानिंग कर सकते हैं. माताजी किसी बात को लेकर नाराजगी की जाहिर कर सकती है. पेट के निचले हिस्से में दर्द और जलन होने की आशंका है. बॉडी डिटॉक्स करने के लिए पानी का सेवन ज्यादा करें.
यह भी पढ़ें: गणपति बप्पा 7 दिन में देंगे नई नौकरी, ढेर सारा पैसा और खुशियां, पढ़ें अपना साप्ताहिक राशिफल
धनु- धनु राशि के लोगों के मान सम्मान में वृद्धि होने की संभावना है, प्रमोशन के लिए सीनियर द्वारा आपका नाम सुझाव के तौर पर दिया जा सकता है. जो लोग पैतृक व्यापार को संभालते हैं, उन्हें अच्छा मुनाफा होने की संभावना है. बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद से आपके भाग्य के रास्ते खुलेंगे, इसलिए किसी भी कार्य पर जाने से पहले उनका आशीर्वाद लेकर ही जाएं. सूर्य नमस्कार करके याद करना शुरू करेंगे तो जल्दी याद होगा. सेहत आज के दिन अच्छी रहेगी.
मकर- इस राशि के लोग कार्यस्थल पर सहयोगात्मक व्यवहार को अपनाते हुए यानी कि अपने काम के साथ दूसरों की भी मदद करेंगे. व्यापारी वर्ग निवेश से जुड़े कार्य सलाह लेने के बाद ही करें. युवा वर्ग गुरु और बड़े भाई के मार्गदर्शन से करियर से जुड़े कुछ जरूरी निर्णय लेंगे. पारिवारिक जिम्मेदारियां के प्रति लापरवाही बिलकुल भी नहीं दिखानी है. घर पर यदि किसी की भी सेहत नरम है, तो उनका खास ध्यान रखें.
कुंभ- कुंभ राशि के लोग अपने ऑफिशियल कार्यों को लेकर सजग बने रहें, जो आपकी उन्नति में सहायक होगा. हार्डवेयर या जो लोग जिम से जुड़े सामान बेचने खरीदने का काम करते हैं, उनके लिए दिन शुभ है .युवा वर्ग ग्रहों की चाल को अपने अनुकूल बनाने के लिए आध्यात्मिक कार्यों का सहारा लेंगे, आज के दिन बढ़ चढ़कर पूजा पाठ करेंगे. जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए आगे बढ़कर आएंगे. बहुत अधिक खट्टा और मीठा खाने से परहेज करना है, सेहत के लिए दोनों ही नुकसानदायक है.
मीन- इस राशि के लोग अपने कार्यप्रणाली और कार्यक्षमता को सुधारने का प्रयास कर सकते हैं. व्यापारी वर्ग समय का खास ध्यान रखें, यदि ग्राहक को कार्य पूरा करके देने के लिए कोई निश्चित समय दिया है, तो वादे पर खराब उतारने का प्रयास करें. युवा वर्ग को प्रभावशाली और ज्ञानी लोगों की संगत में रहने की कोशिश करनी है. घर में रिश्तेदारों का आगमन होने से काम तो बढ़ेगा लेकिन माहौल में हंसी के चार चांद लग जाएंगे .सेहत में सर्दी खांसी जुकाम की समस्या होने की आशंका है, हो सकता है इसकी वजह से बुखार भी महसूस हो.