बुध, शुक्र-शनि आए आमने-सामने, राजयोग देगा 3 राशि वालों को देगा कुबेर का खजाना
Rajyog: अगस्त का महीना ज्योतिष की नजर से अद्भुत है. इस महीने शनि, शुक्र और बुध ग्रह एक नहीं कई राजयोग बना रहे हैं जो 3 राशि वालों को बेशुमार लाभ देंगे.
Rajyog in Kundali: ज्योतिष शास्त्र में शनि ग्रह को सबसे ज्यादा ताकतवर माना गया है क्योंकि शनि सबसे धीमी चाल चलते हैं और कर्मों के अनुसार फल देते हैं. शनि की मार व्यक्ति को तबाह कर देती है. वहीं शुक्र ग्रह धन-वैभव, ऐश्वर्य के दाता हैं. ग्रहों के राजकुमार बुध व्यापार, वाणी, बुद्धि के दाता हैं. अगस्त महीने में शनि शश राजयोग बना रहे हैं. बुध और शुक्र की युति हो रही है. साथ ही बुध शुक्र और शनि की स्थिति इस तरह है कि वे आमने सामने देख रहे हैं, जिससे समसप्तक राजयोग और केंद्र त्रिकोण राजयोग बन रहा है. ये सभी योग 12 राशियों पर बड़ा प्रभाव डालेंगे. वहीं 3 राशियां ऐसी हैं जिनको राजयोग बंपर लाभ देंगे. अगस्त में इन लोगों को बहुत लाभ होगा.
अगस्त की लकी राशियां
वृषभ राशि : वृषभ राशि के जातकों के लिए अगस्त काफी खास रहने वाला है. वृषभ राशि के स्वामी शुक्र हैं और वो शनि के मित्र ग्रह हैं. इस समय शनि वृषभ राशि वालों को बहुत लाभ देंगे. इन लोगों को करियर में खूब लाभ हो सकता है. नई नौकरी मिलेगी. आपकी मेहनत का फल मिलेगा. हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. धन-धान्य बढ़ेगा. स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा. परिजनों के साथ अच्छा समय बिताएंगे.
यह भी पढ़ें: मेष से मीन राशि तक सभी 12 राशियों का साप्ताहिक राशिफल
सिंह राशि : सिंह राशि के जातकों को ये राजयोग बहुत लाभ देंगे. आप कामकाज के सिलसिले में यात्राएं करेंगे. इन यात्राओं से लाभ होगा. विशेष तौर पर व्यापारी जातक बहुत लाभ कमाएंगे. आपके प्रतियोगियों के साथ मुकाबला होगा और आप आगे नजर आएंगे. अचानक धन लाभ होगा. जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे.
यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर भद्रा और पंचक का साया, कैसे और कब बंधेगी राखी?
वृश्चिक राशि : वृश्चिक राशि के जातकों को राजयोग मनचाहे नतीजे देंगे. आपकी कोई बड़ी इच्छा पूरी हो सकता है. करियर के लिए समय सकारात्मक है. शासन-सत्ता से सहयोग और लाभ मिलेगा. आपका प्रोजेक्ट पूरा हो सकता है. धन लाभ होगा. परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा. किसी से मनमुटाव था तो अब वो दूर हो जाएगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)