Car Jyotish Tips: हर कोई चाहता है कि वाहन खरीदने के बाद किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. व्यक्ति की कुंडली के चौथे भाव में बैठे ग्रह की स्थिति पर निर्भर करता है कि किसे किस तरह का वाहन मिलेगा.
Trending Photos
Car Astrology: चार पहिया वाहन आज लग्जरी न होकर लोगों की जरूरत बन गया है. किसी को महंगी गाड़ी पसंद आती है तो कोई अपनी जरूरतों और शहरों की तंग सड़कों का ध्यान रखते हुए छोटी गाड़ी रखना चाहते हैं. वाहन एक तरह से हर किसी की पहचान हो गयी है. जिस तरह दिन प्रति दिन महंगी गाड़ियों का चलन बढ़ता जा रहा है वैसे पैसे और सुरक्षा की दृष्टि से वाहन खरीदने वालों के लिए महत्वपूर्ण भी होता जा रहा है. हर कोई चाहता है कि वाहन खरीदने के बाद किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े.
वाहन का कुंडली से संबंध
आपके जीवन में वाहन सुख आपकी कुंडली के ग्रह तय करते हैं. कुंडली में वाहन संबंधी ग्रह जिस प्रकृति के होते हैं, व्यक्ति को उसी तरह का वाहन प्राप्त होता है. कोई महंगी लग्जरी गाड़ी इस्तेमाल करता है तो किसी को सरकारी वाहन मुहैया होता है. व्यक्ति की कुंडली के चौथे भाव में बैठे ग्रह की स्थिति पर निर्भर करता है कि किसे किस तरह का वाहन मिलेगा.
किसे मिलता है लग्जरी गाड़ी का सुख ?
कुंडली में यदि चौथे भाव के मालिक का संबंध सूर्य से बन जाए तो व्यक्ति का वाहन सूर्य से प्रभावित होता है. सूर्य ग्रहों का राजा है और यह जब भी किसी को वाहन दिलाता है, तो वह राजसी वैभव से संबंधित होता है. सूर्य ग्रह ही व्यक्ति को सरकारी गाड़ी दिलाता है, यदि व्यक्ति सरकार से संबंधित नहीं है तो वह ऐसे ब्रांड की गाड़ी खरीदता है जिसका प्रयोग शासन में बैठे आला स्तर के अधिकारी करते हैं.सूर्य ग्रह के कारण ही व्यक्ति सफेद रंग का वाहन खरीदने में रुचि रखता है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता.