Feng Shui Tips: बच्चे का पढ़ने में मन लगाने और सफलता की सीढ़ियां चढ़ने की कामना हो या फिर घर में सुख समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा की चाहते हो, तो फेंगशुई के इन उपायों को अवश्य ही करना चाहिए.
Trending Photos
Feng Shui Tips for Study: बच्चे का पढ़ने में मन लगाने और सफलता की सीढ़ियां चढ़ने की कामना हो या फिर घर में सुख समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा की चाहते हो, तो फेंगशुई के इन उपायों को अवश्य ही करना चाहिए.
बच्चे के कमरे में रखें एजुकेशन टावर
स्कूल से लेकर बड़ी क्लास तक के विद्यार्थियों की बुद्धि को प्रखर बनाने का प्रयास करते रहना चाहिए. प्रखर बुद्धि ही विद्यार्थियों को सफलता की सीढ़ी पर चढ़ने की क्षमता और शक्ति प्रदान करती है. इसके लिए कुछ उपाय हैं जिन्हें करने से विद्यार्थी एकाग्रचित होकर पढ़ने लग जाते हैं. विद्यार्थी के स्टडी रूम में उसकी टेबल पर एक एजुकेशन टावर रखना चाहिए, ऐसा करने से विद्यार्थी विद्या की सीढ़ियां चढ़ने लगता है. उसकी इच्छा शक्ति और तर्क शक्ति में वृद्धि होती है तथा अधिक प्रेरणा और अपने साथियों के बीच अव्वल रहने की भावना बनी रहती है.
इस पेड़ का चित्र लगाने से मिलेगी सकारात्मक ऊर्जा
आप जिस घर या फ्लैट में रह रहे हैं, वहां पर यदि आपको किन्हीं कारणों से नेगेटिविटी अधिक महसूस हो रही है जिसके कारण आपके बहुत से कार्य प्रभावित होते हैं, हमेशा ऊर्जाहीन महसूस करते हैं तो आपको घर में रत्नों से भरे चमकीले पेड़ के चित्र को लगाना चाहिए. ध्यान रहे कि रत्नों से लदे इस पेड़ के चित्र को दक्षिण पश्चिम या फिर उत्तर पूर्व की दिशा में रखना चाहिए. धन की वृद्धि के लिए टोपाज, पन्ना, मरगज और माणिक्य से लदे पेड़ को उत्तर पूर्व की दिशा में रखना चाहिए. यदि आप भाग्य में वृद्धि चाहते हैं तो विभिन्न रत्नों से युक्त पेड़ को दक्षिण पश्चिम में लगाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Astro Remedies for Health: गंभीर रोगों से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये टोटके, जल्दी मिलेगा लाभ
कछुआ लाए सुख-समृद्धि
घर में कछुआ रखने से सुख समृद्धि में वृद्धि होती है. अब आप चाहें तो जीवित कछुआ भी रख सकते हैं और चाहें तो कांच के कछुए को किसी कटोरी में जल भर कर भी रखा जा सकता है क्योंकि कछुआ तो हमेशा पानी में ही रहता है और कभी-कभी बाहर आता है. कछुआ को हमेशा घर की उत्तर दिशा में रखने से सुख-समृद्धि मिलती है लेकिन कछुए का मुंह पूर्व दिशा की ओर रहना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)