Mithun Rashi 2024: मिथुन राशि के जातकों के लिए साल 2024 कई सौगातें लेकर आ रहा है. इन लोगों को करियर में बड़ी सफलता मिल सकती है. आइए जानते हैं साल 2024 का कौनसा समय इन जातकों के लिए शुभ है.
Trending Photos
Gemini Horoscope 2024 in Hindi: वर्ष 2024 के आरंभ में ग्रहों की स्थिति मिथुन राशि अथवा लग्न वाले जातकों के लिए खास रहेगी. सूर्य, मंगल के साथ भौमादित्य योग का निर्माण करके सप्तम भाव में रहेंगे. बुध व शुक्र वृश्चिक राशि में छठे भाव में रहेंगे. चंद्रमा तीसरे तथा बृहस्पति एकादश भाव अर्थात लाभ भाव में रहेंगे. शनि भाग्य भाव में स्वराशि में रहेंगे. केतु चतुर्थ भाव में कन्या राशि में एवं राहू दशम भाव मीन राशि में रहेंगे. इस प्रकार की ग्रह स्थिति के आधार पर मिथुन राशि अथवा लग्न के जातकों के लिए वर्ष 2024 का कुछ समय विशेष शुभ रहेगा. इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित हिमांशु राय चौबे से जानते हैं मिथुन राशि वालों के लिए साल 2024 कौनसा समय विशेष शुभ रहेगा.
मिथुन करियर राशिफल 2024: साल की शुरुआत ही करियर के लिए अच्छी रहेगी. नौकरी में मनचाही सफलता मिलेगी. मार्च 2024 के अंत से मई 2024 के आरंभ तक आपको प्रमोशन मिलने की संभावना है. नौकरी के सिलसिले में विदेश जाने के योग भी बन रहे हैं. काम को लेकर व्यस्तता अधिक रहेगी. सितंबर 2024 मध्य में नौकरी बदलने का अवसर भी प्राप्त हो सकता है या आपके विभाग में परिवर्तन हो सकता है. वर्ष के अंतिम महीनों में बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त हो सकता है.
मिथुन व्यापार राशिफल 2024: व्यापारी वर्ग के लिए वर्ष का आरंभ मध्यम रहेगा. सूर्य, मंगल और बुध तथा शुक्र के प्रभाव से व्यापार में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी. यदि आप साझेदारी में व्यापार कर रहें हैं तो अपने साझेदार से किसी भी तरह के विवाद में पड़ने से बचें. अप्रैल 2024 से स्थितियों में सुधार आने लगेगा. 1 मई 2024 को बृहस्पति के बारहवें भाव में जाने से आप अपने व्यापार को विस्तार देने में सक्षम हो जाएंगें. अक्टूबर 2024 से नवंबर 2024 के बीच व्यापार सावधानी से करें क्योंकि अगर कुछ गलत हुआ तो उसमें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है.
मिथुन संपत्ति और वाहन राशिफल 2024: यदि आप वाहन खरीदना चाह रहे हैं तो बहुत सोच समझकर निर्णय लेना है. केतु का चौथे घर में होना वाहन में खराबी तथा वाहन दुर्घटना की संभावना बना सकता है. हालांकि आपके चौथे घर के स्वामी और राशि स्वामी बुध 20 फरवरी 2024 से 7 मार्च 2024 तक आपके नौंवें घर में रहेंगें. यह समय वाहन खरीदने की दृष्टि से उपयुक्त हो सकता है.
संपत्ति बेचने-खरीदने के लिए 26 मार्च 2024 से 9 अप्रैल 2024 का समय अच्छा रहा है. इस समय बुध आपके एकादश भाव में होंगे जो संपत्ति संबंधी काम के लिए अच्छे हैं. संपत्ति खरीदने के लिए 20 फरवरी से 7 मार्च 204, 26 मार्च 2024 से 9 अप्रैल 2024 तथा 23 सितंबर 2024 से 29 अक्टूबर 2024 का समय लाभकारी रहेगा.
मिथुन आर्थिक राशिफल 2024: बुध और शुक्र के छठे घर में होने से खर्चों में अधिकता रहेगी. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर धन खर्च होने के योग बनेंगें. फरवरी 2024 और मार्च 2024 के महीने आर्थिक दृष्टि से तनावपूर्ण रहेंगें क्योंकि मंगल आठवें घर में होने और बुध तथा शुक्र के सातवें घर में चले जाने से समस्याएं बढ़ सकती हैं. 5 फरवरी 2024 से 15 मार्च 2024 के बीच मंगल के अष्टम भाव में जाने से आपको कोई गुप्त धन की प्राप्ति हो सकती है या कोई पैतृक संपत्ति प्राप्त हो सकती है.
धन का सदुपयोग ही आपको समस्याओं से बचा सकता है और प्रति माह कुछ ना कुछ बचत करने की आदत अवश्य डालें. इससे आप आर्थिक रुप से मजबूत हो पाएंगे.
मिथुन स्वास्थ्य राशिफल 2024: आप अपने रहन-सहन के कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का शिकार हो सकते हैं. राहू और केतु भी चौथे और दसवें भाव को विशेष रुप से प्रभावित करेंगे, जिससे छाती में संक्रमण या फेफड़ों की समस्या आपको पीड़ित कर सकती है. किसी भी तरह के व्यसन करने से बचें क्योंकि इस वर्ष उसका दुष्प्रभाव आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है. अक्टूबर 2024 और नवंबर 2024 में पैरों में दर्द या आंखों में समस्या हो सकती है.
उपाय: आपको प्रतिदिन श्री विष्णु सहस्त्रनाम स्त्रोत का पाठ करें.