Jupiter Direct in Aries 2024: देवगुरु बृहस्पति मेष राशि में मार्गी हो चुके हैं. सुख-सौभाग्य के दाता गुरु की चाल में बदलाव सभी 12 राशि वालों के जीवन पर प्रभाव डालेगी. जानिए गुरु के वृषभ राशि में प्रवेश करने तक किन लोगों को सावधान रहना चाहिए.
Trending Photos
Guru Margi Effects: ज्योतिष में गुरु को देवताओं के गुरु का दर्जा दिया गया है. साथ ही गुरु ग्रह वैवाहिक सुख, संतान सौभाग्य, ज्ञान, सम्मान के कारक हैं. जिन लोगों की कुंडली में गुरु ग्रह शुभ हो उन्हें जीवन में अपार सुख-समृद्धि मिलती है. वे खूब ज्ञानी होते हैं और प्रतिष्ठा पाते हैं. नया साल 2024 शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही गुरु मार्गी हो गए. गुरु मेष राशि में सीधी चाल चल रहे हैं. गुरु अगले 4 महीनों तक मेष राशि में ही मार्गी चाल चलेंगे. इसके बाद 1 मई 2024 को गोचर करके वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इस समय तक का समय 3 राशि वाले जातकों के लिए अच्छा नहीं कहा जा सकता है. इन लोगों को गुरु के मार्गी रहने तक की अवधि संभालकर निकालनी चाहिए.
मार्गी गुरु का राशियों पर नकारात्मक असर
तुला राशि: तुला राशि के स्वामी शुक्र हैं जो कि गुरु ग्रह के शत्रु ग्रह हैं. ज्योतिष के अनुसार इन दोनों ग्रहों के बीच शत्रुता का भाव है. लिहाजा गुरु का मार्गी होना तुला राशि के जातकों के लिए अच्छा नहीं कहा जा सकता है. इन जातकों को नौकरी में समस्या आ सकती है. तनाव रहेगा. आर्थिक नुकसान हो सकता है. बेहतर रहेगा इस दौरान कोई भी जोखिम भरा निवेश नहीं करें.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए भी मार्गी गुरु अशुभ फल देंगे. इन लोगों को आर्थिक तंगी झेलनी पड़ सकती है. परिवार में भी झगड़े-कलह या कोई समस्या हो सकती है. जीवनसाथी के साथ दूरियां पनप सकती हैं. आप प्रेम से दूर ही भागेंगे जो आपके रिश्ते में समस्या पैदा करेगा. व्यापारी जातकों को घाटा हो सकता है. बेहतर है कि सोच-समझकर फैसले लें. सेहत खराब हो सकती है. नौकरी करने वालों पर भी काम का दबाव रहेगा. हो सकता है कि चुनौतियों का सामना कर पड़ सकता है.
मकर राशि: देवगुरु बृहस्पति आपके जीवन में परेशानियां बढ़ा सकते हैं. खर्चे ज्यादा होंगे उसके मुकाबले में आय मध्यम या कम रह सकती है. इसलिए अपने खर्चों पर काबू रखने की पूरी कोशिश करें. आपके साथ दुर्घटना हो सकती है. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. यात्रा पर जा सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)