Shubh-Ashubh: सुबह-सुबह घर के बाहर गाय का दिखना देता है ये संकेत, तुरंत कर लें ये काम जाग जाएगा सोया हुआ भाग्य
Advertisement
trendingNow12052056

Shubh-Ashubh: सुबह-सुबह घर के बाहर गाय का दिखना देता है ये संकेत, तुरंत कर लें ये काम जाग जाएगा सोया हुआ भाग्य

Seeing Cow Meaning: गाय को लक्ष्मी माना जाता है. कहते हैं जहां गाय का वास होता है वहां खुशहाली आती है. कई बार ऐसा होता है हमारे घर के सामने गाय आकर खड़ी हो जाती है इसका क्या मतलब होता है आइए जानें

 

shubh sanket

Gau Mata Ke Shubh Sanket: हिंदू धर्म में गाय सबसे ज्यादा पूजा जाता है. कहते हैं गाय की सेवा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और सभी पाप नष्ट हो जाते हैं. शास्त्रों के अनुसार गाय में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास माना जाता है, इसलिए गाय की पूजा मात्र से सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलता है. गाय को लक्ष्मी के समान मानते हैं जहां गाय निवास करती है वहां खुशहाली आती है. कई बार ऐसा होता है हमारे घर के सामने गाय आकर खड़ी हो जाती है, इसका क्या मतलब होता है ज्योतिष शास्त्र में इसे लेकर भी कुछ बातें बताई गई है आइए जानते हैं. 

सुबह गाय का दिखना शुभ या अशुभ

- अगर किसी व्यक्ति के घर के सामने गाय अपने आप आकर खड़ी हो जाए तो यह बहुत शुभ माना जाता है. कहते हैं कि गाय लक्ष्मी के समान होती है इसलिए इसका रुकना लक्ष्मी के आगमन का संकेत होता है.

- अगर किसी व्यक्ति के आंगन में गाय आ जाए तो ये संकट टलने का संकेत होता है. इसका अर्थ है कि व्यक्ति के जीवन की सभी परेशानियां दूर होने वाली है. ऐसे में गाय को रोटी जरूर खिलाएं.

- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर किसी व्यक्ति के घर अंदर गाय प्रवेश कर जाए तो ये काफी शुभ होता है इससे घर से सारी नकारात्मक उर्जा खत्म हो जाती है और सकारात्मकता आती है.

- अगर किसी व्यक्ति के घर के बाहर गाय रंभाती है तो यह भी शुभ माना जाता है कहते हैं इसका अर्थ है कि भगवान आपकी गलतियों की माफई दे रहे हैं. इससे आपके सारे बुरे कर्म नष्ट हो जाएंगे और आपके जीवन की नई शुरुआत होगी. इस दौरान गाय को घी लगी रोटी जरूर खिलाएं. इससे आपको भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होगा. 

- इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि गाय को हाथ में चना और गुड़ रखकर खिलाने से इंसान का सोया हुआ भाग्य खुल जाता है और जीवन में ऐसा व्यक्ति खूब तरक्की करता है और उसे हर मोड़ पर सफलता हाथ लगती है. 

Budhwar Ke Upay: अचानक से सिर पर मंडराने लगे कोई संकट तो बुधवार को झट से कर लें ये काम
 

Vastu Dosh Upay: बाप-बेटे के बीच रोजाना होता है झगड़ा? घर की इस दिशा में हो सकता है वास्तु दोष, यूं करें दूर
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

 

Trending news